राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता अब्दुल बारी सिद्दीक़ी के बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है.
अब्दुल बारी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि “देश में जो माहौल है उसमें हमने अपने बच्चों को विदेश में बस जाने के लिए कहा है.”
सिद्दीक़ी के इस बयान पर पहले बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने प्रतिक्रिया दी.
निखिल आनंद ने कहा कि “अगर अब्दुल बारी सिद्दीक़ी को इस देश में इतनी ही तक़लीफ हो रही है तो वो सपरिवार पाकिस्तान चले जाएं, उनको कोई रोकेगा नहीं.”
फिर निखिल आनंद के इस बयान पर अब्दुल बारी सिद्दीक़ी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “आजकल ये सबसे सस्ती गाली हो गई है पाकिस्तान चले जाओ. पाकिस्तान में तुम्हारा बाप दादा होगा. हमारा बाप दादा हिन्दुस्तान में रहा है, लड़ा है और हम भी यहीं रहेंगे.”
#WATCH आज कल सबसे सस्ती गाली हो गई है कि पाकिस्तान चले जाओ, पाकिस्तान तुम्हारा बाप-दादा होगा हमारा नहीं है। हमारे बाप- दादा भारत में हैं भारत में रहे हैं और हम भी यहीं रहेंगे: अपने बच्चों को विदेशी नागरिकता लेने की सलाह पर राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, पटना pic.twitter.com/XJ724fI3y8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2022