श्रीनगर । कक्षा में अबाया पहनने पर महिला टीचर को बर्खास्त करने वाले स्कूल के प्रबंधन ने लोगों की भावनाओं को ‘अनजाने में’ ठेस पहुंचाने के लिए रविवार को माफी मांगी।
शिक्षण संस्थान ने एक लाइन के बयान में कहा, ‘दिल्ली पब्लिक स्कूल श्रीनगर का प्रबंधन लोगों की भावनाओं को अनजाने में ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगता है।’ कक्षा में महिला टीचर को अबाया पहनने की अनुमति नहीं देने और कथित रूप से नौकरी या पहनावे में से किसी एक को चुनने की बात कहने के बाद स्कूल लोगों से निशाने पर आ गया था।
घटना के बाद स्कूल के छात्रों ने प्रदर्शन किया और सभी लोगों का कहना था कि स्कूल का यह कदम किसी की धार्मिक आस्था में हस्तक्षेप जैसा है। छात्रों ने कहा कि किसी भी संस्था को धर्मिक रीति रिवाज के निर्वाह में दखल देने का हक़ नहीं है ।