दुनिया

अफ़्ग़ानिस्तान : बाढ़ से कम से कम 300 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग घायल : वीडियो

 

 

अफगानिस्तान में बाढ़ की वजह से कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ के चलते सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.

तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा है कि बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं. हालांकि उन्होंने मरने वालों की तादाद का आंकड़ा जारी नहीं किया है.

संयुक्त राष्ट्र ने भी इस बारे में जानकारी दी है. सर्वाधिक मौतें बगलान प्रांत में हुई हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स से गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, “बगलान प्रांत में बाढ़ की वजह पांच जिले प्रभावित हुए हैं. सैकड़ों लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं और उन्हें तत्काल मदद की ज़रूरत है.”

गृह मंत्रालय ने कहा, “शुक्रवार रात को मदद के लिए दो हेलीकॉप्टर भेजे गए थे. लेकिन रोशनी कम होने की वजह से मदद अभियान कामयाब नहीं हो पाया.”

बाढ़ के चलते करीब 2000 घरों, तीन मस्जिदों और चार स्कूलों को नुकसान पहुंचा है.

अधिकारियों का कहना है कि उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान को काबुल से जोड़ने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है.

अधिकारियों ने कहा है कि प्रभावित परिवारों को खाने का सामान और कंबल मुहैया करवाए गए हैं.

flood in Baghlan Afghanistan.

Terror Alarm
@Terror_Alarm

🚨🇦🇫 Massive flood kills nearly one thousand in Afghanistan!

Freshta Razbaan
@RazbaanFreshta
Flood victims in Afghanistan are facing a desperate humanitarian crisis. They have lost everything they own and are without shelter. Women and children are particularly vulnerable in this devastating situation. Please donate to reputable organizations providing relief to flood victims in Afghanistan. #Afghanistan #Floods #Crisis #Women #Children

جبرائیل عمر
@AfghanistanSola

Here in Afghanistan, flash floods have hit this afternoon wiping out hundreds of houses in villages caught in their path. During the occupation the billions of dollars meant to help Afghans went to corrupt individulas. Now it is the innocent who suffer.