दुनिया

अफ़ग़ान शरणार्थी मेज़बान पड़ोसी देशों में दंगों या विरोध प्रदर्शनों में भाग नहीं लें :तालिबान

तालिबान सरकार के शरणार्थी मामलों के उप मंत्री ने पड़ोसी देशों में रहने वाले अफ़ग़ान शरणार्थियों से कहा है कि वे मेज़बान देशों में प्रदर्शनों और अशांति में भाग नहीं लें।

इस्लामी गणतंत्र ईरान में दंगों और उपद्रव में कुछ अफ़ग़ान प्रवासियों सहित विदेशियों के भाग लेने से संबंधित कुछ रिपोर्टों के सामने आने के बाद, तालिबान सरकार के अप्रवासी मामलों के मंत्रालय ने बुधवार को पड़ोसी देशों में विरोध प्रदर्शनों और हिंसा में अफ़ग़ान शरणार्थियों के भाग नहीं लेने की अपील की है।

ईरान की ख़ुफ़िया और सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरानी सुरक्षा बलों ने देश में होने वाले हालिया दंगों में दर्जनों विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

आईआरआईबी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, बुधवार को तालिबान सरकार में शरणार्थी मामलों के उप मंत्री अब्दुल रहमान राशिद ने एक वीडियो संदेश में अफ़ग़ान शरणार्थियों से कहा है कि पड़ोसी देशों में मौजूद हमारे देशवासियों से हम मांग करते हैं कि वे मेज़बान देशों में प्रदर्शनों या दंगों में भाग नहीं लें।

राशिद ने कहा कि विरोध प्रदर्शन, हर देश के आंतरिक मामला होता है, शरणार्थियों को उसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।