दुनिया

अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर ईरान और तालेबान फ़ोर्सेज़ के बीच झड़प के बाद अबरेशम पुल दोबारा खोला गया!

इस्लामी गणराज्य ईरान और अफ़ग़ानिस्तान की सीमा पर ईरानी सीमा सुरक्षा गार्ड और तालेबान फ़ोर्सेज़ के बीच झड़प के बाद अब्रेशम ब्रिज को बंद कर दिया गया था मगर कुछ घंटों के बाद इस रास्ते को दोबारा खोल दिया गया है।

स्थानीय सूत्रों ने मीडिया को बताया कि दोनों देशों के बीच इस रास्ते से आर्थिक लेनदेन होता है जो सीमा बंद होने की वजह से रुक गया था मगर अब सीमा खुल जाने के बाद आर्थिक व्यापार का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है।

ईरान के सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत के अधिकारियों ने बताया कि कल झड़प हो जाने के बाद सीमावर्ती बाज़ार मीलक को बंद कर दिया गया था मगर अब हालात सामान्य हो गए हैं तो अब्रीशम ब्रिज को दोबारा खोल दिया गया है।