दुनिया

अफ़ग़ानिस्तान में मानवाधिकारों की स्थिति को लेकर संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट पर तालिबान आग बबूला

तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान में मानवाधिकारों की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट को पक्षपाती बताया है।

अफ़ग़ानिस्तान में मानवाधिकार मामलों पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत रिचर्ड बेनेट ने सोमवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित थी, जिसमें कहा गया है कि तालिबान शासन में मानवाधिकारों की स्थिति और अधिक ख़राब हुई है और अत्याचार की हद तक चली गई है।

इस रिपोर्ट ने तालिबान को आग बबूला कर दिया है और तालिबान ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है।

आवा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, इमारते इस्लामी अफ़ग़ानिस्तान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने सोमवार की शाम बेनेट की रिपोर्ट को द्वेषपूर्ण और पक्षपाती बताया और कहा कि तालिबान के ख़िलाफ़ शत्रुतापूर्ण भावना के साथ इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है।

मुजाहिद का कहना था कि इस रिपोर्ट में पिछले एक साल के दौरान, अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के सैकड़ों अच्छे कार्यों को नज़र अंदाज़ किया गया है