अफगानिस्तान के हेलमंद में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। हेरात-कंधार राजमार्ग पर रविवार सुबह बस और तेल टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 से अधिक लोग घायल हैं। हादसे घायल लोगों में से 11 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
https://twitter.com/i/status/1769348868460691824
हेलमंद प्रांत के सूचना और संस्कृति निदेशालय ने कहा कि यह घटना रविवार सुबह हेलमंद प्रांत के ग्रिश्क जिले के यखचल में हुई। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, यह दुर्घटना एक बस के मोटरसाइकिल से टकराने और फिर तेल से भरे टैंकर से टक्कर के कारण हुई, जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।
इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार 16 यात्रियों, मोटर साइकिल पर सवार 2 लोग और टैंकर में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि घायलों को तुरंत ग्रिश्क जिले और हेलमंद स्थित अस्पतालों में भर्ती कराया गया। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में यातायात संबंधी घटनाओं में देश के कई प्रांतों में बढ़ोतरी देखी गई है। लोगों के मुताबिक, अफगानिस्तान में यातायात घटनाओं के पीछे जर्जर सड़कें, लापरवाही और अत्यधिक गति जैसे कारकों को कारणों के रूप में पहचाना गया है।
Related