खेल

अफ़ग़ानिस्तान के साथ क्रिकेट सिरीज़ नहीं खेलने के ऑस्ट्रेलिया के फ़ैसले पर अफ़ग़ानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद ख़ान ने कहा….!!!!

अफ़ग़ानिस्तान के साथ क्रिकेट सिरीज़ नहीं खेलने के ऑस्ट्रेलिया के फ़ैसले पर अफ़ग़ानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद ख़ान ने कहा है उन्हें इस बात का अफ़सोस है.

साथ ही उन्होंने कहा कि वे ऑस्ट्रेलिया की घेरलू लीग बिग बैश में हिस्सा लेने पर दोबारा विचार करेंगे.

ट्विटर पर उन्होंने लिखा, “क्रिकेट! देश की इकलौती उम्मीद. इसे राजनीति से बाहर रखें.”

इसी पोस्ट के साथ एक बयान में उन्होंने लिखा, “ये सुनकर बहुत अफ़सोस हुआ कि ऑस्ट्रेलिया ने हमारे साथ सिरीज़ खेलने से इनकार कर दिया है. मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस करता हूं. हमने विश्व पटल पर काफ़ी आगे बढ़े हैं. “

“क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ये फ़ैसला इस रास्ते में एक रुकावट. अगर ऑस्ट्रेलिया को हमारे साथ खेलने में इतनी ही दिक्कत है, तो मैं उनके लिए बिग बैश लीग में हिस्सा लेकर और परेशानी नहीं खड़ा करना चाहूंगा.”

उन्होंने कहा कि बिग बैश लीग में भविष्य में हिस्सा लेने के बारे में वो “गंभीर चिंतन” करेंगे.

Rashid Khan
@rashidkhan_19

Cricket! The only hope for the country.
Keep politics out of it. @CricketAus @BBL @ACBofficials ♥️ 🇦🇫 ♥️

ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ वो सिरीज़ नहीं खेलेंगे क्योंकि तालिबान द्वारा महिलाओं पर बढ़ते प्रतिबंधों के बीच वो सिरीज़ को लेकर “आगे बढ़ने में सक्षम नहीं हैं.”

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान को यूएई में आईसीसी सुपर लीग के तहत मार्च में तीन वनडे मैचों की एक सिरीज़ खेलनी थी. लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सिरीज़ में हिस्सा नहीं लेने का फ़ैसला किया है.

उन्होंने कहा, “ये फ़ैसला हमने तालिबान के महिलाओं और लड़कियों पर शिक्षा, रोज़गार उनके पार्क और जिम जाने से जुड़े प्रतिबंध लगाने के फ़ैसले के बाद लिया है.”

Cricket Australia
@CricketAus

Cricket Australia is committed to supporting growing the game for women and men around the world, including in Afghanistan, and will continue to engage with the Afghanistan Cricket Board in anticipation of improved conditions for women and girls in the country

“ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड महिलाओं और पुरुषों के खेल को अफ़ग़ानिस्तान समेत दुनिया भर में बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से इस उम्मीद में बातचीत जारी रखेगा कि महिलाओं और लड़कियों की हालत उनके देश में बेहतर होगी.”

अगस्त, 2021 में अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता की बागडोर संभालते वक़्त तालिबान ने कहा था कि वो महिला अधिकारों को लेकर सख्त नहीं रहेंगे, हालांकि उसके बाद से उन्होंने कई प्रतिबंध लगाए हैं.

अगले तीन साल में अफ़ग़ानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को दो सिरीज़ खेलनी है. अगस्त, 2024 में तीन मैचों की टी-20 सिरीज़ और अगस्त, 2026 में एक टेस्ट और तीन टी-20 मैच प्रस्तावित हैं.