दुनिया

अफ़ग़ानिस्तान के भूकंप पीड़ितों की किस देश ने की सबसे ज्यादा मदद की?

अफ़ग़ानिस्तान के भूकंप पीड़ितों की मदद करने वाला ईरान पहला देश है।

तालेबान सरकार के आपदा प्रबंधन और संकट मंत्रालय के प्रमुख ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में भूकंप के बाद तालेबान ने पड़ोसी देशों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से संपर्क किया ताकि भूकंप प्रभावित इलाक़ों में तत्काल सहायता भेजी जा सके।

मंगलवार को क़ाबुल में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ग़ुलाम ग़ौस नासिरी ने कहा कि ईरान, अफ़ग़ानिस्तान में भूकंप पीड़ितों को सहायता भेजने के लिए क़दम उठाने वाला पहला पड़ोसी देश है।

पिछले बुधवार को दक्षिणपूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के पक्तीका और ख़ोस्त प्रांतों में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें सैकड़ों अफ़ग़ान नागरिक मारे गए और घायल हो गए।

नासिरी ने कहा कि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में तबाही व्यापक थी और अफ़ग़ान जनता की बुनियादी ज़रूरतों को शुरू में पूरा किया गया था और अब जो महत्वपूर्ण है, वह एक स्थायी आश्रय है और ऐसा करने की ज़िम्मेदारी अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की है।

तालेबान अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अगले कुछ महीनों में ठंडक का मौसम शुरु हो जाएगा और अफ़ग़ान जनता भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में तंबू में नहीं रह पाएंगे और ऐसी परिस्थितियों में मानवीय सहायता का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन पश्चिम ने राजनीतिकरण किया है।

ग़ुलाम ग़ौस नासिरी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि अगर पश्चिम मानवाधिकारों का समर्थक होने का दावा करता है तो अफ़ग़ानिस्तान में मानवता प्रभावित हुई है और मदद की ज़रूरत है लेकिन अगर पश्चिम मदद नहीं करता है तो कम से कम अफ़ग़ान जनता की सील 9 अरब से अधिक की संपत्ति रीलीज़ करे।