खेल

अपने टेस्ट करियर की पहली ही पारी में 62 रन पर सरफ़राज़ ख़ान के रन आउट होने पर रवींद्र जडेजा ने अफसोस जताया

इंग्लैंड और भारत के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शतक लगाने के बाद रवींद्र जडेजा ने सरफ़राज़ ख़ान के रन आउट होने पर अफसोस जताया.

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “सरफ़राज़ ख़ान के लिए मुझे बुरा लग रहा है. यह मेरी ग़लत कॉल थी. बहुत अच्छा खेला.”

असल में टेस्ट मैच में डेब्यू कर रहे सरफ़राज़ ख़ान उस समय रन आउट हो गए जब जडेजा ने रन लेने के लिए कॉल दिया लेकिन खुद आगे नहीं बढ़े.

दरअसल जडेजा 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर खेल रहे थे.

एंडरसन की फुल लेंथ गेंद को मिड ऑन पर खेलकर रवींद्र जडेजा ने एक रन लेना चाहा था.

सरफ़राज़ ख़ान जब तक पीछे लौटने की कोशिश करते मॉर्क वुड ने सीधे थ्रो से गिल्लियां बिखेर दीं.

62 रन पर खेल रहे सरफ़राज़ ख़ान अपने टेस्ट करियर की पहली ही पारी में इस तरह दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से रन आउट हो गए.

सरफ़राज़ ख़ान के आउट होते ही ड्रेसिंग रूम में बैठ रोहित शर्मा आक्रोशित नज़र आए.

वहीं जडेजा दूसरे छोर पर उदास खड़े रहे. युवा बल्लेबाज़ सरफ़राज़ ख़ान जब पवेलियन की तरफ़ लौटे तो दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.

इस मैच में रवींद्र जडेजा नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 212 गेंदों में 110 रन बनाकर नाबाद हैं.

भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट खोकर 326 रन बना लिए हैं.

इसी मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक बनाया और टेस्ट में भारत की ओर से 79वां छक्का लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए.

टेस्ट में धोनी 78 छक्का जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी थे और 99 छक्का जड़ने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है.