“अपने को पीठाधीश्वर कहने वाले लोग अपने असली चेहरों को जनता के बीच उजागर कर रहें है”।
मीडिया से बात करते हुए पीठाधीश्वर परम हंस आचार्य जी के 25 करोड़ की सुपारी वाले बयान पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया जवाब बोले “किसी को गोली मारने की सुपारी देने वाले लोगों में नही होते धर्माचार्य के गुण”, सुनिए और क्या बोले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य।
"जो संविधान के प्रति दूषित मानसिकता रखते हैं, वो देश के प्रति भी ईमानदार नहीं हो सकते"
… pic.twitter.com/0EJhPtDVwc— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) October 24, 2023
लखनऊ
➡पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य का विवादित बयान
➡स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर काटने वालों को इनाम- परमहंस
➡सिर काटने वाले को 25 करोड़ इनाम देंगे– परमहंस आचार्य
➡4 लोगों को मैंने गोली मारने को तैयार किया है – परमहंस
➡स्वामी प्रसाद मौर्य को 4 लोग गोली मारेंगे- परमहंस आचार्य
➡स्वामी प्रसाद इसीलिए डरकर छुपकर बैठा – परमहंस आचार्य
➡जो भाजपा के साथ है वह धर्म के रास्ते पर है – परमहंस
➡जो भाजपा के साथ नहीं वो अधर्मी है – परमहंस आचार्य
Parmindar Ambar
@ParmindarAmbar
बाबा है या कोई सुपारी किलर है। इसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है? बाबा एक बात याद रखना स्वामी प्रसाद मौर्य पिछड़ों के स्वाभिमान हैं। उनके खिलाफ़ इस तरह की बयानबाजी बंद करो।
अश्विनी सोनी اشونی سونی
@Ramraajya
मीडिया को अपने इस फुंफा को आतंकी कहने में क्यों शर्म आ रही है ?
परमहंस आचार्य ने फिर बयान दिया है कि उसने 4-5 लोगों को गोली मारने को तैयार किया है जो स्वामी प्रसाद मौर्य को गोली मारेंगे।
एक व्यक्ति की हत्या के लिए खुलेआम ट्रैनिंग और सुपारी देने की बात स्वीकार करने वाले इस पाखण्डी पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही ?
UAPA और NSA जैसे कानून क्या इनपर लागू नहीं होते।
#Barabanki
आज कुंतेश्वर महादेवा पहुंचे जगतगुरु परमहंस आचार्य ने सनातन धर्म के लिए बेतुके बयान देने वाले नेताओ के विनाश के लिए हवन में डाली आहुतियां, श्रेष्ठ सनातन धर्म के बारे में बेतुका बोलने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, उदयनिधी स्टालिन, चंद्रशेखर ,A राजा और प्रयांक खडगे… pic.twitter.com/4FpJ2HVuiO— Barabanki News (@BBKNews) October 23, 2023