उत्तर प्रदेश राज्य

अपने को पीठाधीश्वर कहने वाला परम हंस आचार्य बाबा है या कोई सुपारी किलर : रिपोर्ट

“अपने को पीठाधीश्वर कहने वाले लोग अपने असली चेहरों को जनता के बीच उजागर कर रहें है”।

मीडिया से बात करते हुए पीठाधीश्वर परम हंस आचार्य जी के 25 करोड़ की सुपारी वाले बयान पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया जवाब बोले “किसी को गोली मारने की सुपारी देने वाले लोगों में नही होते धर्माचार्य के गुण”, सुनिए और क्या बोले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य।

लखनऊ

➡पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य का विवादित बयान

➡स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर काटने वालों को इनाम- परमहंस

➡सिर काटने वाले को 25 करोड़ इनाम देंगे– परमहंस आचार्य

➡4 लोगों को मैंने गोली मारने को तैयार किया है – परमहंस

➡स्वामी प्रसाद मौर्य को 4 लोग गोली मारेंगे- परमहंस आचार्य

➡स्वामी प्रसाद इसीलिए डरकर छुपकर बैठा – परमहंस आचार्य

➡जो भाजपा के साथ है वह धर्म के रास्ते पर है – परमहंस

➡जो भाजपा के साथ नहीं वो अधर्मी है – परमहंस आचार्य

Parmindar Ambar
@ParmindarAmbar

बाबा है या कोई सुपारी किलर है। इसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है? बाबा एक बात याद रखना स्वामी प्रसाद मौर्य पिछड़ों के स्वाभिमान हैं। उनके खिलाफ़ इस तरह की बयानबाजी बंद करो।

अश्विनी सोनी اشونی سونی
@Ramraajya
मीडिया को अपने इस फुंफा को आतंकी कहने में क्यों शर्म आ रही है ?

परमहंस आचार्य ने फिर बयान दिया है कि उसने 4-5 लोगों को गोली मारने को तैयार किया है जो स्वामी प्रसाद मौर्य को गोली मारेंगे।

एक व्यक्ति की हत्या के लिए खुलेआम ट्रैनिंग और सुपारी देने की बात स्वीकार करने वाले इस पाखण्डी पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही ?

UAPA और NSA जैसे कानून क्या इनपर लागू नहीं होते।

The Mooknayak
@The_Mooknayak

“स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर काटने वालों को 25 करोड़ का इनाम दूंगा। मौर्य को 4 लोग गोली मारेंगे, इन 4 लोगों को मैंने गोली मारने को तैयार किया है…”

– परमहंस आचार्य

discailmer : ट्वीट्स में व्यक्त विचार लोगों के निजी विचार हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है