देश

अपनी नाकामी छिपाने के लिए बीजेपी वक्त वक्त पर पाकिस्तान, रंग और दूसरे मुद्दे उठाती है ; अखिलेश यादव

बिलावल भुट्टो की पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी अपनी नाकामी से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश करती है.

उन्होंने कहा, “अपनी नाकामी छिपाने के लिए बीजेपी वक्त वक्त पर पाकिस्तान, रंग और दूसरे मुद्दे उठाती है.”

अखिलेश यादव का इशारा बिलावल भुट्टो के विवादित बयान और फ़िल्म ‘पठान’ में भगवा रंग की बिकनी को लेकर हो रहे विरोध की ओर है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा था, “ओसामा बिन लादेन मर चुका है पर ‘बुचर ऑफ़ गुजरात’ ज़िंदा है. और वो भारत का प्रधानमंत्री है.”

इस बयान को लेकर बीजेपी ने आज देशभर में विरोध प्रदर्शन किया. इसके पहले भारत सरकार ने भी इस बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर की और इसे निचले स्तर का बयान बताया था.

ANI UP/Uttarakhand
@ANINewsUP

Uttar Pradesh | BJP from time to time comes up with Pakistan, Color, and other such strategies to hide their failures: SP chief Akhilesh Yadav on statement of Pakistan’s Foreign Minister, Bilawal Bhutto