देश

अनेक बार मैने पेंशन के लिए आवेदन किया परन्तु मुझे पेंशन योजना से महरूम रखा : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट!!VIDEO!!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी
9783421590
लोकेशन
बावलियापाडा
कुशलगढ
पेंशन की टेंशन

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बावलियापाडा में रहने वाले रुपचंद पुत्र भुरका ने हमें बताया कि रुपचंद की उम्र आधार कार्ड व वोटर आईडी अनुसार जन्म तिथि 1 जनववरी 19 सो 66 है जो पेंशन योजना से महरुम हे रुपचंद ने बताया कि अनेक बार मैने पंचायत बावलिपाडा में पेंशन योजना के लिए आवेदन किया परन्तु मुझे पेंशन योजना से महरूम रखा हमने जब ग्राम पंचायत बावलियापाडा ग्राम विकास अधिकारी के मोबाइल नंबर 9660096595पर बात की तो ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि प्राथी पेंशन योजना का हकदार है सोमवार को पंचायत में आए व सारे दस्तावेज मुझे देवे ताकी प्राथी को पेंशन योजना की टेंशन से निजात मिले