सेहत

अध्ययन के निष्कर्ष में वैज्ञानिकों ने कहा, एचएमपीवी को लेकर ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं!

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) इन दिनों दुनियाभर के विशेषज्ञों के लिए गंभीर चिंता का कारण बना हुआ है। दिसंबर के मध्य से चीन में शुरू हुआ ये संक्रमण देखते ही देखते भारत-चीन सहित आठ से अधिक देशों में फैल चुका है। जिन देशों में संक्रमण के मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं वहां के हालात पर नजर डालें तो पता चलता है कि ज्यादातर संक्रमित पांच साल से कम उम्र के बच्चे, 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग या फिर वो लोग हैं जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है।अब तक इसके कारण गंभीर रोग विकसित होने का जोखिम ज्यादा नहीं देखा गया है।

new lineages found in human metapneumovirus hMPV A2.2.1 and A2.2.2 know its risk and complications in hindi

स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, वैसे तो दुनियाभर में ये वायरस 60 साल से अधिक समय से है और दो दशकों से अधिक समय से इसके बारे में वैज्ञानिकों को जानकारी भी है। मलेशिया जैसे देशों में ये पहले भी फैलता रहा है। ऐसे में सवाल है कि जब एचएमपीवी हमारे बीच इतने समय से मौजूद है तो फिर इस बार इसे लेकर इतनी चर्चा क्यों की जा रही है?

हालिया अध्ययन में शोधकर्ताओं ने 2024-25 में बढ़ते ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामलों को समझने की कोशिश की, जिसमें कई महत्वपूर्ण बातों का पता चला है।

new lineages found in human metapneumovirus hMPV A2.2.1 and A2.2.2 know its risk and complications in hindi

वायरस के दो नए म्यूटेशनों का पता चला

भारत में एचएमपीवी संक्रमण के मामलों ने दहशत पैदा कर दी है। चूंकि ये चीन से फैल रहा है, जैसा कि कोविड के समय में भी देखा गया था, इसलिए लोगों के मन में और भी डर देखा जा रहा है। एचएमपीवी इस बार क्यों इतना संक्रामक हो गया है, इसका प्रसार इतनी तेजी से क्यों हो रहा है इसलिए समझने के लिए पुडुचेरी स्थित जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ने कई अन्य संस्थानों के साथ मिलकर अध्ययन किया।

इस शोध में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस में दो नए म्यूटेशनों ए2.2.1 और ए2.2.2 के बारे में पता चला है। इसे ही इन दिनों तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामलों के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है।

new lineages found in human metapneumovirus hMPV A2.2.1 and A2.2.2 know its risk and complications in hindi

2022 से ही बढ़ रहा है ये वायरस

अध्ययन की रिपोर्ट आईजेआईडी रीजन्स जर्नल में प्रकाशित की गई है। इसमें शोधकर्ताओं की टीम ने कहा, नवंबर 2022 और मार्च 2023 के बीच एचएमपीवी में उल्लेखनीय वैश्विक वृद्धि रिपोर्ट की गई। इसके लिए परीक्षण में शामिल रोगियों में 9.6% की पॉजिटिविटी रेट देखी गई है।

अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने जनवरी 2021 से जून 2024 तक स्वाब सैंपल की जांच की। इस बीच संक्रमण के शिकार अधिकतर लोगों में नए म्यूटेशन वाले वायरस का पता चला है। शोधकर्ताओं ने बताया कि नए स्ट्रेनों में आनुवंशिक विविधता जरूर है लेकिन इसके कारण भी पुराने स्ट्रेन जैसे लक्षण (जिसमें हल्के सर्दी-खांसी, गले में खराश, श्वसन समस्याएं) ही देखे गए हैं।

क्या कहते हैं शोधकर्ता?

अध्ययन में वैज्ञानिकों की टीम ने बताया, ग्रुप ए के स्ट्रेन (A1, A2a, A2b) अक्सर छोटे बच्चों और बुजुर्गों में संक्रमण बढ़ाने वाली प्रकृति वाले रहे हैं। इनमें अगर कोई म्यूटेशन होता है तो संक्रामकता और रोग की गंभीरता में कुछ अंतर जरूर हो सकता है।

अध्ययन के निष्कर्ष में बताया गया है कि संक्रमण के अधिकतर मामले एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों में अधिक देखे जाते रहे हैं। रोग की गंभीरता का स्थिति में 67% को श्वसन समस्या या घरघराहट और 6.9% को दौरे पड़ने जैसी दिक्कतें भी देखी गई हैं। नवंबर 2022 और मार्च 2023 के बीच फैले संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 9.6% थी।

पॉजिटिविटी रेट का मतलब टेस्ट किए गए कुल सैंपल में से कितने सैंपल में संक्रमण की पुष्टि हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस समय दुनियाभर में फैल रहे एचएमपीवी संक्रमण के लिए यही दो म्यूटेशन जिम्मेदार हो सकते हैं।

एचएमपीवी को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं

अध्ययन के निष्कर्ष में वैज्ञानिकों ने कहा, एचएमपीवी ज्यादा गंभीर रोगकारक वायरस नहीं रहा है इसलिए इसको लेकर ज्यादा चिंतित होने की आवश्यकता भी नहीं है। हालांकि नए स्ट्रेनों की प्रकृति को समझने के लिए अभी और अधिक और विस्तृत शोध की आवश्यकता है।

एचएमपीवी एक श्वसन वायरस है जो मुख्यरूप से ऊपरी श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है हालांकि कुछ लोगों में इसके कारण निचले श्वसन तंत्र से संबंधित लक्षण भी हो सकते हैं। श्वसन संक्रमण से बचाव के लिए किए जाने वाले उपाय इस संक्रमण से बचाव के लिए भी काफी हैं।

————–
स्रोत और संदर्भ
Emerging lineages A2.2.1 and A2.2.2 of human metapneumovirus (hMPV) in pediatric respiratory infections: Insights from India

अस्वीकरण: तीसरी जंग हिंदी के लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *