देश

अदानी समूह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस #IANS में 50 फ़ीसदी से अधिक हिस्सेदारी ख़रीदने का एलान किया!

अरबपति कारोबारी गौतम अदानी के अदानी समूह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस (IANS) में 50 फ़ीसदी से अधिक हिस्सेदारी ख़रीदने का एलान किया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अदानी इंटरप्राइजेज के हवाले से यह जानकारी दी है.

अदानी इंटरप्राइजेज ने बताया, ”एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड ने आईएएनएस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के इक्विटी शेयरों में 50.50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है.”

अदानी समूह ने हालांकि इस सौदे की राशि का एलान नहीं किया है.

इस समूह ने पिछले साल मार्च में क्विंटिलियन बिज़नेस मीडिया को ख़रीदा था.

इसके बाद दिसंबर में इसने जाने माने न्यूज़ चैनल एनडीटीवी में लगभग 65 फ़ीसदी हिस्सेदारी ख़रीद ली थी.