विशेष

अडानी, ईस्ट इंडिया कंपनी का पुनर्जन्म है….इज़रायल की इंडस्ट्री में बनी ”रिवॉल्वर”, अडानी की हथियार फैक्ट्री की ”रिवॉल्वर” है!

Awesh Tiwari
@awesh29
हम आपको दो तस्वीरें दिखा रहे हैं। पहली तस्वीर इजरायल वीएपन इंडस्ट्रीज में बनी रिवॉल्वर की है जिसका नाम “मसाडा” है। दूसरी तस्वीर अडानी की हथियार फैक्ट्री की रिवॉल्वर की है इसका नाम “तीव्र” है।

इन दोनों तस्वीरों में समानता यह है कि दोनों में दिख रही रिवॉल्वर एक ही हैं। अडानी ने केवल इतना किया है इजरायल से रिवाल्वर आयात करके उसको नया नाम “तीव्र” दे दिया है। अब यह रिवॉल्वर वह भारतीय बाजार में उतारेगा, भारतीय सेना को बेचेगा। समस्या यहीं है जिसका जिक्र राहुल गांधी भी कर रहे थे।

इजरायल निर्मित हथियारों को अडानी के माध्यम से खरीदने के बड़े खतरे हैं। आप सबको याद होगा कि दो माह पहले लेबनान में किस तरह से पेजर ब्लास्ट हुए थे जिसमें 37 लोग मारे गए और 3000 से ज्यादा घायल हुए।

लेबनान ने यह पेजर ताइवान से मंगाए थे जहां की कंपनियों के इलेक्ट्रानिक उत्पाद दुनिया भर में मशहूर हैं। यह पेजर जिस कंपनी गोल्ड अपोलो से मंगाए गए उसने अपने हाथ खड़े कर लिए कि उन्हें नहीं मालूम पेजर में यह बम किसने इंस्टॉल किए। मत भूलिए भारत में राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं के मोबाइल फोन में पेगासस इजरायल ने ही इंस्टाल किए थे।

तीन सवाल हैं। इस बात की गारंटी कौन लेगा कि अडानी जो हथियार आयात कर सप्लाई कर रहा है उसमें कोई मैनिपुलेशन नहीं हुए हैं?

यह भी समझ से परे हैं कि जब सेना और भारतीय पुलिस सीधे निविदाएं आमंत्रित कर रक्षा और इंटेलिजेंस से जुड़े उपकरण करती हैं तो उन्हें एक प्राइवेट कंपनी के माध्यम से क्यों खरीदा जा रहा है?

तीसरा सवाल है कि हमारी हथियारों की फैक्ट्री में उत्पादन क्यों नहीं बढ़ाया जाता? उनको उन्नत क्यों नहीं बनाया जाता?

Awesh Tiwari
@awesh29
अडानी, ईस्ट इंडिया कंपनी का पुनर्जन्म है। सरसों के तेल से मिसाइल तक बनाने का काम केवल एक कंपनी करेगी यह घोर आपत्तिजनक है।

खतरे को समझिए अडानी से दुश्मनी नहीं है अडानी नाम की प्रवृति पर आपत्ति है। अब इसका निशाना देश के उद्योगपति हैं। खुदरा व्यापारियों को तबाह करने के बाद यह सी के बिड़ला ग्रुप की ओरियंट सीमेंट में हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है।

ईस्ट इंडिया कंपनी मसालों का व्यापार करने सन 1600 के आस पास भारत आई थी, 200 सालों में समूचे भारत की राजनैतिक व्यवस्था पर इसने कब्जा कर लिया। अडानी खूब व्यापार करें लेकिन हैसियत में रहकर। भारत के सार्वजनिक क्षेत्र की ओर आंख उठाकर न देखें।

Awesh Tiwari
@awesh29
यह खबर हमने तब लिखी थी जब अयोध्या में पहली बार दीपोत्सव मनाया गया था, देश के सभी संस्करणों में पहले पेज पर छपी थी। संविधान की पहली कैलीग्राफिक प्रति में राम के अयोध्या आने का रेखांकन अंकित है, यह बात भक्तों को नहीं पता होगी।

जिस देश के संविधान में भगवान राम का नाम निहित हो वहां भाजपा कौन से राम को लाने की बात कह रही? सच्चाई यह है कि संविधान को बचाकर ही असल रामराज स्थापित किया जा सकता है

Awesh Tiwari
@awesh29
आदरणीय अवधेश प्रसाद जी
@AwdheshPrasadMP
, अयोध्या की पावन धरती पर दीपोत्सव के मौके पर आपको आमंत्रित न करके कुछ फर्जी हिंदूवादियों द्वारा आपका और दलित समाज का जिस तरह से अपमान किया गया है मैं समूचे हिन्दू समाज की ओर से आपसे क्षमा मांगता हूं। इसका प्रायश्चित कैसे करना होगा आप आदेश करें।

Awesh Tiwari
@awesh29
योगी जी द्वारा अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन हुआ लेकिन अयोध्या के सांसद और प्रभु राम के अनन्य भक्त माननीय अवधेश प्रसाद पासी जी को नहीं बुलाया गया।

क्या ऐसा अवधेश प्रसाद जी की जाति की वजह से हुआ? एक तरफ योगी बांटेंगे तो कटेंगे का नारा देते हैं दूसरी तरफ यह सब। शर्मनाक है। भाजपा और बाबा दोनों दलितों, पिछड़ों के नहीं हो सकते।

 

Veena Jain
@DrJain21
Breaking!🚨

Next level Scam by Adani Defense :

> Adani copied Israeli Website
> Downloaded pictures of Israeli Weapons
> Renamed them and called it Adani Defence and got defence contract by Govt of India

This is serious threat to National security 💀

Image

 

 

Shantanu
@shaandelhite
Gautam Adani is selling Israeli weapons in our country, which he is allegedly producing in a joint venture with Israel Weapon Industries (IWI).

The weapons are:

• TAVOR assault rifle — ABHAY
• GALIL sniper rifle — ACHOOK
• NEGEV light machine gun — PRAHAR
• DAN sniper rifle — LAKSHYA

He is just selling Israeli weapons made by IWI with slight modifications and new branding. If India has to buy weapons from any country, why do we need a middleman like Adani?

As
@RahulGandhi
Ji has pointed out, this has been done to move Agniveer funds into Adani’s bank accounts.

Image

 

 

 

Image

 

CNBC-TV18
@CNBCTV18Live
·
Nov 21, 2023
Adani Defence Systems and Technologies signs pact with Elbit Systems, Israel

Elbit Systems to subscribe 44% stake in Atharva Advanced Systems

 

डिस्क्लेमर : ट्वीट में Awesh Tiwari के अपने निजी विचार हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है