देश

अजित पवार हमारे नेता हैं, ये कहना ठीक नहीं कि पार्टी में फूट है : शरद पवार

 

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है, ”अजित पवार हमारे नेता हैं. उन्होंने अलग रुख़ अपनाया है लेकिन ये कहना ठीक नहीं कि पार्टी में फूट है.”

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने बारामती में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बयान दिया.

उन्होंने कहा, “हां, वो (अजित पवार) हमारे नेता हैं. इसमें कोई विवाद नहीं है. पार्टी में फूट कब होती है? यदि कोई समूह राष्ट्रीय स्तर पर अलग हो जाता है तो उसे विभाजन कहा जाता है. लेकिन ऐसी स्थिति हमारे साथ नहीं है.”

शरद पवार बोले, “अगर कुछ लोग पार्टी छोड़ते हैं या कुछ लोग अलग रुख़ अपनाते हैं तो लोकतंत्र में यह उनका अधिकार है. उन्होंने ये फैसला लिया तो इसे बँटवारा कहने का कोई कारण नहीं है, यह उनका निजी फैसला है.”

ये दिलचस्प है कि शरद पवार की बेटी और एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने भी गुरुवार को ऐसा ही बयान दिया था.

इसके बाद शरद पवार ने भी ऐसा ही बयान दिया, जिससे राजनीतिक चर्चाएं गर्म हो गई हैं.

इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने बयान दिया है कि लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार हमारे साथ आएंगे.