देश

अजित पवार ने अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई, पांच विधायक बैठक में नहीं शामिल हुए!

लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नेशनल कांग्रेस पार्टी प्रमुख अजित पवार ने अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को मुंबई के ट्राइडेंट होटल में हुई इस बैठक में पांच विधायक नहीं शामिल हुए.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक इन पांच विधायकों में धर्मराव अत्राम, नरहरी झिरवाल, राजेंद्र शिंगने, अन्ना बनसोडे और सुनील टिंगरे का नाम शामिल हैं.

इस बैठक में एनसीपी के करीब 35 विधायक और अन्य नेता मौजूद थे.

ऐसा दावा किया जा रहा है कि अजीत पवार के कई विधायक शरद पवार के संपर्क में हैं.

मीटिंग के बाद अजित पवार ने मीडिया से बात की और इस दावे को खारिज किया कि उनके विधायक एनसीपी (शरद पवार) के संपर्क में हैं.

उन्होंने कहा, “आज मैंने सभी विधायकों से बात की और उन सभी ने कहा कि वे पार्टी में रहना चाहते हैं. एनसीपी हमारा परिवार है और सभी विधायक परिवार का हिस्सा बने रहना चाहते हैं.”

अजित पवार ने कहा कि कई कारणों से कुछ विधायक शामिल नहीं हुए हैं, जिसमें से किसी को सर्जरी करवानी थी तो किसी को कोई इमरजेंसी आ गई थी, बाहर जो चल रहा है वह झूठ है और सभी एनसीपी के विधायक एक साथ हैं.

इससे पहले एनसीपी(शरद पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने दावा किया था अजीत गुट के कई विधायक उनके संपर्क में हैं.

इस वक्त अजीत पवार महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री हैं और राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा हैं.