दुनिया

अगर नेन्सी पेलोसी ताइवान की यात्रा करती हैं तो चीन कड़ी कार्रवाई करेगा, चीन की कड़ी चेतावनी के बाद बदल गये बाइडेन के स्वर!

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि अगर नेन्सी पेलोसी ताइवान की यात्रा करती हैं तो चीन दृढ़ एवं कड़ी कार्रवाई करेगा।

नेन्सी पेलोसी इससे पहले अप्रैल में ही ताइवान जाने वाली थीं। चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने बुधवार को एक बड़ा बयान दिया है। बायडेन ने कहा कि यूएस आर्मी के अफसरों का मानना है कि प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी का इस समय ताइवान की यात्रा करना ठीक नहीं है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान से एक दिन पहले ही चीन ने अमेरिका को बेहद सख्त लहजे में धमकी दी थी। जानकार हल्कों का मानना है कि अमेरिका पर चीन की धमकी का असर हुआ है इसीलिए बायडेन ने यह बयान दिया है। दूसरे शब्दों में बाइडेन के स्वर में बदलाव चीनी धमकी का नतीजा है।

बायडेन ने पेलोसी की प्रस्तावित यात्रा के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मेरे विचार में सेना का मानना है कि फिलहाल यह अच्छा विचार नहीं है, लेकिन मैं नहीं जानता की स्थिति क्या है। पेलोसी अप्रैल में ही ताइवान जाने वाली थीं लेकिन तब कोरोना की चपेट में आने के चलते उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी थी।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियांग ने बुधवार को कहा था कि पेलोसी की यात्रा चीन की संप्रभुता तथा क्षेत्रीय अखंडता को गंभीर रूप से कमजोर करेगी और चीन तथा अमेरिका के रिश्तों की नींव पर भी इसका गंभीर असर पड़ेगा।

साथ ही चीन के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इससे ताइवान के स्वतंत्र बलों को गलत संकेत मिलेगा। अगर अमेरिका ने गलत रास्ते पर चलना जारी रखा, तो चीन अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए दृढ़ एवं कड़ी कार्रवाई करेगा।