दुनिया

अगर ग़ज़्ज़ा पर हमले नहीं रुके तो हम भी रुकने वाले नहीं हैं : अंसारुल्ला

अंसारुल्ला का कहना है कि हमने इस्राईल के लिए शिपिंग लाइन को पूरी तरह से बंद कर दिया है।

यमन के अंसारुल्ला ने घोषणा की है कि अगर ग़ज़्जा पर हमले रोक नहीं जाते हैं तो फिर हमारी कार्यवाही भी फैलती जाएगी।

फ़िलिस्तीन की शहाब समाचार एजेन्सी के अनुसार अंसारुल्ला के नेता मुहम्मद अलबुख़ैती ने बताया कि यमनियों की कार्यवाही से होने वाले नुक़सान को इस्राईल छिपा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने लाल सागर के माध्यम से इस्राईल के लिए शिपिंग लाइन को लगभग पूरी तरह से बंद कर दिया है।

इससे पहले शनिवार की रात को अंसारुल्ला के प्रवक्ता मुहम्मद अब्दुस्सलाम ने बताया था कि ग़ज़्ज़ा के बारे में यमन का दृष्टिको अटल है। उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई सौदेबाज़ी नहीं हो सकती।

अंसारुल्ला के अनुसार जबतक ग़ज़्ज़ा पर हमले रोक नहीं जाते, वहां का परिवेष्टन समाप्त नहीं किया जाता और ग़ज़्ज़ा वासियों के लिए बिना किसी रोकटोक के मानवीय सहायता नहीं पहुंचाई जाती उस समय तक ज़ायोनियों के विरुद्ध हमारा अभियान जारी रहेगा।

पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान यमन की सेना ने लाल सागर में ज़ायोनी शासन के लिए सामान ले जाने वाले जहाज़ो पर हमला किया था।

इसी बीच अंसारुल्ला के प्रवक्ता ने बताया है कि लाल सागर में यमन की सेना की कार्यवाही को लेकर ओमान के नेतृत्व में अन्तर्राष्ट्रीय वार्ता जारी है किंतु ग़ज़्जा के बारे में हमारी नीति अडिग है।