देश

अगर आप भी इंटरनेट पर चोरी चुपके एडल्ट फ़िल्में देखते हैं, तो यह ख़बर ख़ास आपके लिए है!

इंटरनेट आने के बाद हमारे कई काम काफी आसान हो गए हैं। इसने सूचना तंत्र के एक ऐसे इकोसिस्टम का निर्माण किया है, जहां कई जरूरी वस्तु और सेवाओं का लाभ हम डिजिटली घर बैठे ही उठा पा रहे हैं। एक तरफ जहां इंटरनेट ने कई चीजों को काफी आसान बनाया है। वहीं दूसरी तरफ इसके गलत उपयोग भी हो रहे हैं। बीते लंबे समय से इंटरनेट का उपयोग कई लोग एडल्ट फिल्मों को देखने के लिए कर रहे हैं। इसी को देखते हुए भारत में एडल्ट फिल्म दिखाने वाली वेबसाइटों को बैन कर दिया था। इन वेबसाइटों के बैन होने के बाद भी लोग वीपीएन या किन्हीं अन्य माध्यमों के जरिए ये फिल्में देख रहे हैं। अगर आप भी इंटरनेट पर चोरी चुपके एडल्ट फिल्में देखते हैं, तो यह खबर खास आपके लिए है। इन फिल्मों को देखने पर आपको कई तरह के नुकसान हो सकते हैं।

आइए जानते हैं –

एडल्ट फिल्मों को देखने पर आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। इन दिनों जालसाजों ने लोगों के साथ फ्रॉड करने का एक बेहद नया तरीका ढूंढ निकाला है।

एडल्ट फिल्मों को देखने पर आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। इन दिनों जालसाजों ने लोगों के साथ फ्रॉड करने का एक बेहद नया तरीका ढूंढ निकाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो स्मार्टफोन पर एडल्ट फिल्में देखते समय भारत सरकार के नाम पर एक झूठा पेज ओपन हो जाता है।

इस लिंक पर क्लिक करते ही एक मैसेज आपकी स्क्रीन पर आता है, जिसमें लिखा होता है कि बार बार एडल्ट फिल्में देखने पर आप पर हजारों रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है। ऐसे में लोग काफी डर जाते हैं और पेमेंट करते समय अपने बैंक से जुड़ी जरूरी डिटेल्स दे देते हैं।

ऐसे में साइबर ठग के पास संबंधित व्यक्ति के बैंक से जुड़ी जरूरी डिटेल्स पहुंच जाती है। ऐसे में साइबर ठग पल भर में व्यक्ति के अकाउंट को खाली कर देता है। ऐसे में आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है। इसके अलावा एडल्ट फिल्मों को देखने पर आपकी मेंटल हेल्थ पर भी कई दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं।