देश

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों नतीजों को लेकर बिना नाम लिए सत्ताधारी दल पर सवाल किए!

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनावों के नतीजों और रुझानों को लेकर बिना नाम लिए सत्ताधारी दल पर सवाल किए हैं.

उत्तर प्रदेश की कुल नौ सीटों पर विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं, जिनमें से अभी तक कुल तीन सीटों पर बीजेपी जीत गई है. इसके अलावा तीन सीटों पर बीजेपी अपनी बढ़त बनाए हुए है.

अब इन रुझानों और नतीजों पर अखिलेश यादव ने लिखा, ‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनाने वालों के हथकंडे तस्वीरों में क़ैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं. दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा. असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं. अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है… बाँधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’

समाजवादी पार्टी को यूपी विधानसभा चुनाव में अभी तक दो सीटों करहल और सीसामऊ पर जीत मिली है.