दुनिया

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था आईएईए के प्रमुख ने कहा-यूक्रेन में परमाणु त्रास्दी का ख़तरा!

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था आईएईए के प्रमुख राफ़ाएल ग्रोसी ने कहा है कि आईएईए के विशेषज्ञों को ज़ापोरेजिया परमाणु बिजलीघर की स्थिति को लेकर गहरी चिंता है जो तेज़ी से संभावित ख़तरे के क़रीब होता जा रहा है।

ग्रोसी ने एक बयान में कहा है कि इस बिजलीघर के इलाक़े में हालात पूरी तरह अनिश्चित और ख़तरनाक होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे परमाणु सेफ़्टी और सुरक्षा के लिए इन गंभीर ख़तरों पर गहरी चिंता है। उन्होंने कहा कि हमें अभी से भारी परमाणु त्रास्दी के ख़तरे और जनता और पर्यावरण के उसके परिणामों को रोकने के लिए काम करना चाहिए।

आईएईए की रिपोर्ट में ज़ोर देकर कहा गया है कि इस स्थान पर तैनात आईएईए के विशेषज्ञ यहां से लगातार बमबारी की रिपोर्ट दे रहे हैं। उनका कहना था कि इनरगोदार शहर का दौरा भी नहीं किया जा सका जहां बिजलीघर के अधिकतर कर्मचारी रहते हैं लेकिन उनहें सूचना मिली है कि इस शहर के अधिकतर निवासी वहां से जा चुके हैं।

ज़ापोरेजिया बिजलीघर के साइट इंचार्ज चर्नीचोक ने कहा कि इस बिजलीघर का आप्रेशनल स्टाफ़ यहां से नहीं गया है और वह परमाणु बिजलीघर में ज़रूरी सुरक्षात्मक काम अंजाम दे रहा है। उनका कहना था कि इस परमाणु बिजलीघर के उपकरणों और मशीनों की देखभाल का काम परमाणु सेफ़्टी के सारे नियमों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।