दुनिया

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान के लिए सात अरब डॉलर का क़र्ज़ जारी करने की मंज़ूरी दी!

पाकिस्तान ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने उसके लिए सात अरब डॉलर का क़र्ज़ जारी करने की मंज़ूरी दे दी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इसकी जानकारी दी है.

पीएमओ ने कहा कि क़र्ज़ मंज़ूरी के लिए आईएमएफ ने आर्थिक सुधार के जो उपाय बताएं हैं, उन्हें अमल में लाया जा रहा है. आर्थिक स्थिरता हासिल करने के बाद पाकिस्तान आर्थिक विकास के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए मज़बूत क़दम उठाएगा.

पाकिस्तान की ओर से कृषि टैक्स के स्ट्रक्चर में सुधार, राज्यों को वित्तीय अनुशासन के लिए ज़िम्मेदार बनाने और कुछ दूसरे कड़े सुधारों को लागू करने के वादे के बाद सात अरब डॉलर के क़र्ज़ को मंज़ूरी दी गई है.

जियो न्यूज़ के मुताबिक़ इस नए क़र्ज़ की 1.1 अरब डॉलर की पहली किस्त 30 सितंबर को जारी की जा सकती है.

पाकिस्तान ख़राब आर्थिक हालात की वजह से आईएमएफ के क़र्ज़ पर आश्रित हो गया है.

1958 से अब तक पाकिस्तान 22 बार आईएमएफ के पास क़र्ज़ के लिए जा चुका है. फ़िलहाल वह आईएमएफ का पांचवां सबसे बड़ा क़र्ज़दार देश है.