खेल

अंडर 19 वर्ल्ड कप में मुशीर ख़ान ने जड़ा शानदार शतक

अंडर 19 वर्ल्डकप: भारत के मुशीर ख़ान ने जड़ा शानदार शतक, आयरलैंड के सामने 302 रनों का लक्ष्य

दक्षिण अफ़्रीका में चल रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप में ग्रुप ए की दो टीमों भारत और आयरलैंड के बीच टूर्नामेंट का 15वां मैच खेला जा रहा है.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 301 रन बनाए हैं.

इसमें मुशीर ख़ान ने शतक लगाते हुए सबसे ज़्यादा 118 रनों का योगदान दिया है. इसके अलावा कप्तान उदय ने 75 रनों की पारी खेली.

आयरलैंड की तरफ़ से तेज़ गेंदबाज़ ओलिवर रिले ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए.

इससे पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी थी.