Raja Tiwari 🇮🇳
@SureshC85120965
भ्रष्टाचारियों का नाम छापने पर 250 करोड़ से 500 करोड़ तक का जुर्माना लगेगा।
डेटा प्रोटक्शन कानून भारतीय लोकतंत्र कुचलने के लिए लाया गया है।
BJP के भ्रष्टाचारी लुटेरे सुरक्षित रहेंगे, सवाल करने वाले पेले जाएँगे, अंग्रेजी राज पार्ट-2 आपको मुबारक जहां आपके खिलाफ कानून बन रहा है।
ब्रेकिंग न्यूज़
“पति को कॉफी में जहर दे दिया”
मुस्कान रस्तोगी, प्रगति यादव के बाद अब पिंकी।
पतियों के सिर पर मौत नाच रही है। कहीं ड्रम में काटकर दफनाए जा रहे हैं। कहीं गोलियों से भून दिए गए। अब ताज़ा मामला मुजफ्फरनगर का है।
पिंकी नाम की एक महिला ने अपने पति को कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया। वो बेहद गंभीर है और जीवन मौत के बीच सांसे ले रहा है।
मुजफ्फरनगर में पिंकी ने पति अनुज को कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया। पति की हालत गंभीर है, हायर सेंटर रेफर किया।
Aadesh Rawal
@AadeshRawal
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गौतम अड़ानी की आज रांची में मुलाक़ात हो रही है।अड़ानी समूह का झारखंड के गोड्डा में पावर प्लांट है।इससे पहले अड़ानी समूह बांग्लादेश को बिजली बेच रहा था लेकिन अब बांग्लादेश के आर्थिक हालात ठीक नहीं है।अब अड़ानी समूह झारखंड सरकार को बिजली बेचना चाहते हैं।झारखंड में कांग्रेस और जेएमएम के गठबंधन की सरकार है।
Surendra Rajput
@ssrajputINC
एक दिन मुल्ला नसरुद्दीन जोश जोश में अपने गधे को घर की छत पर ले गए… जब नीचे उतारने लगे तो गधा नीचे उतर ही नहीं रहा था ।
बहुत कोशिश के बाद भी जब नाकाम हुए तो ख़ुद ही नीचे उतर गए और गधे के नीचे उतरने का इंतज़ार करने लगे ।
कुछ देर गुज़र जाने के बाद मुल्ला नसरुद्दीन ने महसूस किया कि गधा छत को लातों से तोड़ने को कोशिश कर रहा है मुल्ला नसरुद्दीन बहुत परेशान हुए कि छत तो नाज़ुक है, इतनी मज़बूत नहीं कि गधे की लातों को बर्दाश्त कर सके…
दोबारा ऊपर भागे और गधे को नीचे लाने की कोशिश की, लेकिन गधा अपनी ज़िद पर अटका हुआ था और छत को तोड़ने में लगा हुआ था।
मुल्ला आख़िरी कोशिश करते हुए उसे धक्के देकर नीचे लाने की कोशिश करने लगे तो गधे ने मुल्ला को लात मारी और वह नीचे गिर गए।
गधा फिर छत को तोड़ने लगा… आख़िरकार छत टूट गयी और गधे समेत ज़मीन पर आ गिरी ।
मुल्ला काफी देर तक इस वाक़ये पर ग़ौर करते रहे और फिर ख़ुद से कहा कि कभी भी गधे को ऊँचे मकाम पर नहीं ले जाना चाहिये एक तो वह ख़ुद का नुकसान करता है, दूसरा ख़ुद उस जगह को भी ख़राब करता है और तीसरा ऊपर ले जाने वाले को भी नुक़सान पहुँचाता है ।
*मेरा खयाल है कि बहुत लोग गधे को ऊँचे मुकाम पे ले जाने की गलती कर चुके हैं!,,*
विशुद्ध गैरराजनैतिक पोस्ट.