देश

साउथ फ़िल्म निर्माता केपी चौधरी उर्फ सुंकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी ने आत्महत्या की!

साउथ फिल्म निर्माता केपी चौधरी उर्फ सुंकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी गोवा में मृत पाए गए। जांच में पुष्टि हुई है कि उन्होंने आत्महत्या की है। वह खम्मम

जिले के रहने वाले थे। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, फिल्म जगत में उनके मित्रों ने बताया कि चौधरी ड्रग मामले में गिरफ्तारी के बाद से परेशान थे और आर्थिक समस्याओं से भी जूझ रहे थे।

फिल्म निर्माता ड्रग्स केस में हुए थे गिरफ्तार
केपी चौधरी ने 2016 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। वे तेलुगु फिल्म कबाली के निर्माता थे। 2023 में उन्हें साइबराबाद पुलिस ने 93 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस को पता चला कि चौधरी के ग्राहक कथित तौर पर फिल्म जगत से जुड़े हुए थे, जिनमें तेलुगू और तमिल फिल्म उद्योगों के अभिनेता और अभिनेत्रियां व व्यापारिक जगत के लोग भी शामिल थे।

Jayprrakash Singh
@jayprakashindia
साऊथ के मशहूर निर्माता KP chaudhari ने आज गोवा में आत्महत्या कर ली..

पुलीस के मुताबिक..

शुरुआती जांच में फ़िल्म निर्माता के आर्थिक तंगी और ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद से काम मे कमी के चलते डिप्रेशन में होने की जानकारी मिल रही है

इससे पहले 2023 में उन्हें ड्रग मामले में हैदराबद पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था..

KP चौधरी ने रजनीकांत की कबाली फिल्म भी प्रोड्यूस की थी..

फिल्म निर्माता पर लगा था गांजा खरीदने का लगा था आरोप
फिल्म निर्माता ने कथित तौर पर नाइजीरियाई नागरिक पेटिट एबुजर से गांजा खरीदा था और इसका इस्तेमाल खुद के उपभोग और अपने गिरोहों में सप्लाई के लिए कर रहा था। वह ड्रग किंगपिन एडविन नून्स से भी जुड़ा हुआ है, जिसे पहले एचएनईडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया था। गोवा में बसने वाले चौधरी ने वहां एक क्लब शुरू किया। हालांकि, उनका कारोबार डूब गया। वह अन्य फिल्मों के वितरक भी थे। हालांकि उन्हें घाटा हुआ, लेकिन चौधरी ने इंडस्ट्री में मशहूर हस्तियों के साथ अच्छे संबंध बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *