दुनिया

सब कुछ रूस की मंशा पर निर्भर करता है : ज़ेलेंस्की

अमेरिका और यूक्रेन के अधिकारियों की सऊदी अरब में चल रही युद्धविराम वार्ता को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने सकारात्मक बताया है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन ने शांति और युद्धविराम के लिए अपनी मंशा साफ कर दी है, अब रूस को इस पर जवाब देना होगा.

उनका यह बयान तब आया जब अमेरिका के साथ बातचीत के बाद यूक्रेन ने 30 दिन के युद्धविराम के लिए मंजूरी दी.

ज़ेलेंस्की ने कहा, “अब सब कुछ रूस पर निर्भर करता है कि वो युद्धविराम चाहता है या शांति, या हिंसा जारी रखना चाहता है.”

उन्होंने आगे कहा, “यूक्रेन ने अपना रुख साफ कर दिया है… अब रूस को इस पर फैसला लेना होगा.”

इससे पहले, रूस ने कहा था कि वह अमेरिकी अधिकारियों से पूरी जानकारी मिलने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया देगा.