उत्तर प्रदेश राज्य

राजस्थान में UP के मेरठ में तैनात 2 पुलिस कांस्टेबल किडनेप गैंग चला रहे थे : पुलिस ने गैंग का खुलासा किया

TRUE STORY
@TrueStoryUP
राजस्थान में UP के मेरठ में तैनात 2 पुलिस कांस्टेबल किडनेप गैंग चला रहे थे। पुलिस ने गैंग का खुलासा किया तो गैंग में लड़कियों को भी शामिल पाया गया।

खुद को UP पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ( SOG) टीम बता यह लोग गैंग चला रहे थे। गैंग का सरगना सिपाही रिंकू सिंह लोहिया नगर थाना व अमित कुमार भावनपुर थाने में तैनात है। इनके साथ अनुज नागर,मीनू रानी, आकाश व मुंकात को अरेस्ट किया गया है।

कैसे पकडे गए…

बुलंदशहर के कारोबारी व उसके परिवार को इन लोगो ने खुद को SOG टीम बता बस से उतारकर पूछताछ की। छोड़ने के बदले 5 लाख मांगे। बात पुलिस तक गई तो गैंग का भंडाफोड़ हो गया।अब सभी लोग पकडे गए।