विशेष

राजपूत रानी के गर्व से ही मुगलों की उत्पत्ति हुई…मुग़ल और राजपूत में रोटी बेटी का संबंध है ?

मनोज यादव
@Manoj_Yadav_
===========
मुग़ल और राजपूत में रोटी बेटी का संबंध है ??

जगत गोसाई जोधपुर की मारवाड़ रियासत की राजकुमारी थी, जो मुग़ल बादशाह जहांगीर से शादी के बाद मलिका ए हिन्दुस्तान बनी। उनके गर्भ से मुगल सल्तनत के अगले मुग़ल बादशाह शाहजहाँ पैदा हुए उनकी मृत्यु के बाद उन्हें बिलक़िस मकानी के नाम से सम्मानित किया गया था।

इससे यह साबित होता है कि राजपूत रानी के गर्व से ही मुगलों की उत्पत्ति हुई…

जगत गोसाई, जिन्हें मानवती बाई या जोधाबाई के नाम से भी जाना जाता है, जोधपुर की मारवाड़ रियासत की राजकुमारी थीं। वे मुग़ल बादशाह जहांगीर की दूसरी पत्नी और शाहजहाँ की माँ थीं। उनका जन्म 13 मई 1573 को हुआ था और वे जोधपुर के राजा उदय सिंह (जिन्हें “मोटा राजा” भी कहा जाता था) और उनकी पत्नी रानी मानवती की बेटी थीं।

1586 में उनकी शादी जहांगीर (तत्कालीन सलीम) से फतेहपुर सीकरी में हुई थी। इस विवाह ने मुग़ल और राजपूत राजवंशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शादी के बाद उन्हें “मलिका-ए-हिंदुस्तान” की उपाधि मिली और उनकी मृत्यु के बाद उन्हें “बिल्क़िस मकानी” नाम से सम्मानित किया गया। उनकी मृत्यु 8 अप्रैल 1619 को हुई।

जगत गोसाई का इतिहास में उल्लेख मुख्य रूप से मुग़ल शासकों के वंश और राजपूत-मुग़ल गठबंधन के संदर्भ में मिलता है। वे शाहजहाँ की माँ होने के नाते मुग़ल इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्तित्व हैं, जिनके बेटे ने ताजमहल जैसे ऐतिहासिक स्मारक का निर्माण करवाया।

इससे यह साबित होता है कि राजपूत और मुगलों का संबंध काफी पुराना है…

 

डिस्क्लेमर : लेखक के निजी विचार हैं, सभी लेख X पर वॉयरल हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं!