उत्तर प्रदेश राज्य

मुरादाबाद : प्रेमिका से मिलने आए युवक को लड़की के पिता ने पीट-पीटकर मार डाला!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
UP के मुरादाबाद मे प्रेमिका से मिलने आए युवक को लड़की के पिता ने पीट पीटकर मार डाला। वहशी बने पिता ने बेटी पर भी लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला किया। बेटी की हालत गंभीर हैं।

दौलवाला गांव मे बीती रात जसवंत घर आया तो उसने अपने घर मे रोहित (25) को पाया। पता चला की रोहित उसकी बेटी का दोस्त हैं। गुस्से मे जसवंत ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी रोहित को जमकर पीटा। दोनों को घर से बाहर फेंक दिया। रोहित की मौक़े पर ही मौत हो गई। लड़की की हालत गंभीर हैं । जो की अस्पताल मे एडमिट हैं।