Deep Aggarwal
@DeepAggarwalinc
Big BREAKING 📢
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने चुनावी सुधार EVM की VVPAT की पर्ची की गिनती पर डाली गई सामाजिक कार्यकर्ता हंसराज जी याचिका को सुनने से किया इंकार।
हंसराज जी ने याचिका में कहा था कि चुनाव आयोग कहता हैं कि VVPAT की पर्चियों को गिनने में 12 दिन से ज्यादा समय लगेगा, पर हंसराज जी का कहना हैं कि उनके पास ऐसी टेक्नोलॉजी हैं, जिससे 2 दिन से ज्यादा समय नहीं लगेगा।
चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि हमें इस मामले में ना उलझाये, वो इसपर पहले फैसला दे चुके हैं।
चीफ जस्टिस खन्ना जी आज के युग में हर रोज नयी-2 टेक्नोलॉजी आ रही हैं और अगर उससे चुनावी प्रक्रिया में सुधार होता हैं तो दिक्कत क्या हैं??