झारखंड के पलामू में एक वाहन पलट जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन व्यक्ति घायल भी हुए हैं। गुरुवार को एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना मनातू थाना क्षेत्र के अंतर्गत उरुर जंगल के पास बुधवार रात को घटी। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
मणिपुर में भातीय भारतीय सेना, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के एक संयुक्त तलाशी अभियान में दो दिनों में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। जिसको लेकर एक वरिष्ठ अधिकार ने बताया कि बुधवार को असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने थौबल जिले के कवारोक मारिंग गांव के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त खोज ऑपरेशन चलाया। इस दौरान एक 9 मिमी देसी पिस्तौल, एक सिंगल-बारेल ब्रीच-लोडिंग गन, दो ग्रेनेड, गोला-बारूद और युद्ध सामग्री बरामद की गई।
अधिकारियों ने दी जानकारी
अधिकारी ने बताया कि इसी तरह से सुरक्षा बलों ने मंगलवार को चुराचांदपुर, चंदेल और थौबल जिलों के पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों से 11 हथियार और युद्ध सामग्री की बरामदगी की है। वहीं चुराचांदपुर जिले के थोराइलोक क्षेत्र में भारतीय सेना द्वारा मणिपुर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ समन्वय में एक ऑपरेशन चलाया गया। इसमें दो देसी मोर्टार (पोंपी), एक देसी पिस्तौल, ग्रेनेड, विस्फोटक, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री की बरामदगी हुई।
रेंजर स्विंग राइड से गिरकर महिला की मौत
कर्नाटक के विजयापुरा से में एक प्रदर्शनी मैदान में रेंजर स्विंग राइड के गिरकर 21 वर्षिय महिला की सिर पर चोट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब 7 बजे हुई। मृतक की पहचान निकिता बिरादर के रूप में हुई है। जहां बिरादर अपनी मां और कुछ दोस्तों के साथ प्रदर्शनी मैदान गई थी।