उत्तर प्रदेश राज्य

कन्नौज : घर पर शहनाई बजने की तैयारी चल रही थी, बेटी ने क़मरे में रस्सी के फंदे से लटक कर जान दे दी!

कन्नौज।घर पर बेटी की शादी की तैयारी चल रहीं थीं, अचानक वर पक्ष ने शादी से इन्कार कर दिया। युवती के पिता वर पक्ष से बात करने के लिए चले गए। उधर, बेटी ने कमरे में रस्सी के फंदे से लटक कर जान दे दी। घर में जहां शहनाइयां बजने थीं, वहां पर मौत का मातम पसर गया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इंदरगढ़ के ग्राम लालशाहपुरवा निवासी लाली (20) बीए उत्तीर्ण कर चुकी थी। पिता बहादुर सिंह ने बताया कि लाली की शादी औरैया के थाना अछल्दा के ग्राम सेऊपुर निवासी विपिन राजपूत के साथ शादी तय हुई थी। 26 जनवरी को गोद भराई थी। छह को तिलक व 14 फरवरी को बरात आनी थी। घर पर शादी की तैयारी थीं। रविवार की सुबह विपिन के पिता संतोष राजपूत का फोन आया कि विपिन कहीं चला गया है। इसलिए शादी नहीं हो सकती। यह कहते हुए संतोष राजपूत ने कॉल काट दी।

बेटी लाली ने घर के कमरे में रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी। पत्नी कुसुमा देवी ने बेटी के शव को फंदे पर लटका देखा और शोर मचाया, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद वह भी मौके पर आ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी पारुल चौधरी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने अभी को तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

तिलक के चार दिन पहले युवक फरार
छह फरवरी को बहादुर सिंह को बेटी का तिलक चढ़ाने के लिए सेऊपुर जाना था। घर पर तिलक की सभी तैयारियां हो गई थीं। अचानक से चार दिन पहले विपिन घर से फरार हो गया। आखिर ऐसा क्या हुआ कि घर पर बिना बताए ही विपिन चला गया। विपिन के पिता ने फोन कर बेटे के जाने की जानकारी दी और शादी से इन्कार कर दिया। मामले की जानकारी करने के लिए लाली के पिता सेऊपुर जाने के लिए निकले ही थे कि बेटी के जान देने की खबर मिल गई और वह वापस लौट आए।

घर पर बजनी थी शहनाई, मच गया कोहराम
बहादुर सिंह की छह बेटियों में लाली तीसरे नंबर पर थी। सबसे छोटा बेटा अलंकार है। दो बेटियों की शादी हो गई थी और अब तीसरी बेटी की शादी होने वाली थी। घर पर शहनाई बजने की तैयारी चल रही थी। पता नहीं वो कौन सी घड़ी थी, जब विपिन के पिता ने फोन कर शादी से इन्कार कर दिया और उसके कुछ ही घंटे के बाद घर पर मातम पसर गया।