उत्तर प्रदेश राज्य

उसने जूते पर थूका, मेरे से कहा कि थूक चाट, मैंने थूक चाट लिया, 30 चांटे मारे…. यह दर्द है 6 साल के छात्र का

 

आगरा। उसने जूते पर थूका, मेरे से कहा कि थूक चाट, मैंने थूक चाट लिया, 30 चांटे भी मारे। बस की रिकाॅर्डिंग में देख लेना। मम्मी को बताने पर कहा था कि रस्सी से लटका दूंगा। गला काट दूंगा। यह दर्द है 6 साल के छात्र का। वह दयालबाग स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रेप-2 क्लास में पढ़ता है। छात्र के साथ अमानवीय हरकत किसी और ने नहीं, बल्कि आठ साल के बच्चे ने की। वह कक्षा दो में पढ़ता है। परिजन का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। उन्हें चुप कर दिया

शाहगंज क्षेत्र निवासी पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि एक महीने से बेटा स्कूल नहीं जा रहा था। उसे बुखार भी रहने लगा था। कुछ भी पूछने पर डर जाता था। इस पर उसे चिकित्सक के पास ले गए। उन्होंने दवा लिख दीं। मगर, बेटे का डर खत्म नहीं हुआ।दो दिन पहले उसे एक और चिकित्सक के पास ले गए। उन्होंने बेटे की काउंसिलिंग की। उससे प्यार से पूछा। तब उसने अपने बारे में बताया।कहा कि कक्षा दो में पढ़ने वाला छात्र उसे बेरहमी से पीटता है। उसने उससे जूते पर थूक कर चटवाया भी है। विरोध पर 30 चांटे भी मारता है। जान से मारने की धमकी भी दी है।

सोते में भी डर जाता है बेटा
पिता का आरोप है कि बुधवार को स्कूल प्रधानाचार्य से शिकायत की। मगर, उन्होंने कोई सही जवाब नहीं दिया। बेटा तेज बुखार से पीड़ित रहता है। सोते में डर जाता है। उसे मानसिक आघात पहुंचा है। मगर, कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बस में एक महिला कर्मचारी बच्चों की देखभाल के लिए रहती है। उसने भी बात नहीं बताई।

बेटे को मां बस में ले गई थी। उसने उस बच्चे को पहचान लिया। उसकी शिकायत अन्य बच्चों ने भी की है। बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होती है। मगर, लापरवाही की गई है। मामले में पुलिस आयुक्त को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। सभी को बुलाकर बात की जाएगी। बच्चे का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

जांच कमेटी गठित
दिल्ली पब्लिक स्कूल के वाइस चेयरमैन सुनील अग्रवाल ने बताया कि बस में आया की ड्यूटी रहती है। उसे निलंबित कर दिया गया है। जिस छात्र के द्वारा पिटाई की बात कही जा रही है। उसे फिलहाल स्कूल आने से मना कर दिया है। पीड़ित छात्र के परिजन से लिखित शिकायत मांगी गई है। अभी तक उन्होंने फोन पर ही बताया है। मामले में जांच कमेटी भी गठित कर दी गई है।

टीम पापा के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सरीन ने बताया कि पुलिस आयुक्त से मिले थे। एसीपी लोहामंडी को बच्चे और परिजन से बात करने के लिए कहा है। स्कूल की जांच की जाएगी। बीएसए से भी मिले हैं। बच्चे ने सभी जगह पर जानकारी दी है।