ईरान ने इसराइल पर चारों तरफ से हमले किये हैं, इसराइल में इस वक़्त हाहाकार मचा हुआ है, लोग जान बचाने के लिए बंकरों में छुप गए हैं, ईरान ने 400 से ज़यादा सुपर सोनिक मिसाइलों से हमला किया है, इसराइल की राजधानी में आग ही आग नज़र आ रही है, इसराइल के कई शहरों में तबाही की खबरें हैं, वहीँ इसराइल के कई एयरपोर्ट तबाह हो गए बताये जाते हैं, ईरान ने दावा किया है कि इस्राइली सेना के 20 F-35 फाइटर जेट्स हमलों में तबाह हो गए हैं, सोशल मीडिया के मुताबिक इसराइल का रक्षा मंत्री गैलेन्ट ईरान के हमलों में मारा गया है, इस्राइली रक्षा मंत्री की मौत की पुष्टि अभी नहीं हो पायी है
इसराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी का कहना है कि इसराइली वायु सेना आज रात ”मध्य पूर्व में मजबूती से हमला” करेगी.
हमले के बारे में उन्होंने कहा कि इसराल और अमेरिका के एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने ईरान की ओर से दागी मिसाइलों को प्रभावी तरीके से रोक लिया.
उन्होंने आगे कहा, ”ईरान ने आज रात एक गंभीर कदम उठाया है और मध्य पूर्व को टकराव की ओर धकेल रहा है.” ”आज रात की घटना के नतीजे सामने आएंगे.”
ईरान की ओर से दागी गईं 180 मिसाइलें- इसराइली सेना
इससे पहले इसराइली सेना ने कहा कि ईरान की तरफ़ से इसराइल की ओर तक़रीबन 180 मिसाइल दागी गई हैं.
इसराइल के एक सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि इनमें से अधिकांश मिसाइलों को इसराइली वायु सेना ने अमेरिकी वायु सेना सेंट्रल कमांड के सहयोग से मार गिराया था.
वहीं ईरान का कहना है कि ये हमलों का महज़ पहला चरण था. ईरानी संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति समिति के प्रमुख इब्राहिम अज़ीज़ी ने ईरान के सरकारी चैनल से कहा है कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स की तरफ़ से किए गए हमलों का ये पहला चरण
ईरान के राष्ट्रपति पेज़ेश्कियान ने इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को दी चेतावनी
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने ईरान के हमले का बचाव किया है, साथ ही इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को चेतावनी दी है.
पेज़ेश्कियान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि ईरान ने ”वैध अधिकारों” के साथ ”ईरान और क्षेत्र की शांति और सुरक्षा” के लिए ”निर्णायक” प्रतिक्रिया दी है, जो ”ईरान के हितों और नागरिकों की सुरक्षा” के लिए है.
बिन्यामिन नेतन्याहू को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा है कि इसराइल के प्रधानमंत्री को ये जानना चाहिए कि ”ईरान युद्ध का पक्षधर नहीं है लेकिन किसी भी ख़तरे के ख़िलाफ़ मजबूती से खड़ा रहेगा.”
इसराइल को चेतावनी देते हुए उन्होंने लिखा कि आज का हमला ”ईरान की क्षमताओं की एक झलक” थी और ”ईरान के साथ संघर्ष में शामिल न हों.”
बाइडन ने सेना को दिया इसराइल को ईरानी हमलों से बचाने का आदेश
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी सेना को इसराइल की मदद करने का आदेश दिया है.
बाइडन ने सेना से कहा है कि वो ईरानी हमलों से इसराइल की रक्षा करे और इसराइल की ओर दाग़ी गई मिसाइलों को मार गिराए.
व्हाइट हाउस की ओर से जानकारी दी गई है कि राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ईरान के हमलों पर नज़र बनाए हुए हैं.
इस बीच इसराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा है कि इसराइल जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है, बस अभी हालात की समीक्षा की जा रही है.
अमेरिका में बीबीसी के सहयोगी सीबीएस को एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया है कि अमेरिका ने कुछ ईरानी मिसाइलों को बीच में ही मार गिराया
ईरान बोला- हनिया और नसरल्लाह की मौत के जवाब में किए ये हमले
ईरान के सरकारी टीवी पर ईरान के इस्लामिक रेवॉल्यूशनरी गार्ड कोर की ओर से बयान जारी किया है, जिसमें इसराइल पर हमले करने की पुष्टि की गई है. इसमें कहा गया है कि इसराइल की ओर दर्जनों मिसाइलें दाग़ी गई हैं.
साथ ही धमकी दी गई है कि इसराइल ने जवाबी हमला किया तो और मिसाइलें दाग़ी जाएंगी. काफ़ी ताक़तवर माने जाने वाले ईरानी रेवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा है कि ये हमले हमास के नेता इस्माइल हनिया, हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की मौत के साथ-साथ लेबनान के लोगों और फ़लस्तीनियों की मौत के जवाब में किए गए हैं.
इस बयान में कहा गया है कि इसराइल के महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाया गया है, जिसके बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी.
इसराइली सेना ने कहा, देश भर में ईरान की ओर से हमले जारी हैं
इसराइली सेना ने कहा है कि देश भर में ईरान की ओर से हमले जारी हैं.
इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ की ओर से जारी बयान में कहा गया है,”अगले आदेश तक आप सुरक्षित जगहों पर रहें. आपको जो धमाके सुनाई दे रहे हैं, वो प्रॉजेक्टाइल्स (रॉकेट या मिसाइल) के गिरने या उन्हें तबाह किए जाने के हैं.”
बयान में कहा गया है कि सेना इन प्रॉजेक्टाइल्स की पहचान कर इन्हें मार गिराने की कोशिश में लगी हुई है. ईरान की ओर से दाग़ी गई मिसाइलें इसराइल के आसमान पर देखी जा रही हैं.
यरुशलम में बीबीसी के मिडल ईस्ट ब्यूरो में मौजूद सहयोगियों ने दो मिसाइलों को इंटरसेप्ट किए जाने की आवाज़ें सुनी हैं.
इसराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा है कि आसपास जो भी जगह सुरक्षित हो, वहां चले जाएं. उन्होंने कहा कि इसराइल का एयर डिफ़ेंस सिस्टम पूरी तरह से काम कर रहा है और इस वक़्त भी हमलों को नाकाम करने में जुटा हुआ है.
उन्होंने इसराइली नागरिकों को सतर्क रहकर सुरक्षात्मक क़दम उठाने के लिए कहा है. हागारी ने कहा, “हम मज़बूत हैं और इस घटना से निपट सकते हैं. इसराइली सेना अपने नागरिकों की रक्षा के लिए हर क़दम उठाने के लिए तैयार हैं.”
ईरान का इसराइल पर मिसाइल हमला, तेल अवीव में फायरिंग, हाई अलर्ट
इसराइली सेना (आईडीएफ) ने दावा किया है कि ईरान की ओर से उसकी तरफ मिसाइल से हमला हुआ है. उसने कहा है कि पूरे इसराइल में सायरन बजाया जा रहा है.
इसराइली सेना ने इसराइलियों को अलर्ट रहने और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन करने को कहा है.
इसमें कहा गया है कि लोग सायरन सुनते ही सुरक्षित जगहों पर चले जाएँ और अगली सूचना तक वहीं रहें.
इससे पहले तेल अवीव में गोलीबारी की आवाजें सुनाई पड़ी थीं. पुलिस के प्रवक्ता का कहना था कि इस घटना में कई लोग हताहत हुए हैं. माना जा रहा है कि ‘आतंक फैलाने के लिए’ इस घटना को अंजाम दिया गया होगा
इससे पहले अमेरिका ने कहा था कि ईरान की ओर से हमला हो सकता है.
इस बीच इसराइल लेबनान में हिज़्बुल्लाह के खिलाफ़ जमीनी हमला कर रहा है
इसराइल में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
इसराइल में भारतीय दूतावास ने एक अक्तूबर को भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
एडवाइजरी में इसराइल में रह रहे भारतीयों को सतर्क रहने और सुरक्षा से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है.
दूतावास ने एडवाइजरी में लिखा है कि लोगों को गैर-ज़रूरी यात्रा नहीं करनी चाहिए और सुरक्षित शेल्टर्स के क़रीब रहना चाहिए.
दूतावास ने एक बयान में कहा है कि वो हालात पर नज़दीकी से नज़र बनाए हुए है और इसराइली अधिकारियों के लगातार संपर्क में है. दूतावास ने भारतीय नागरिकों से तुरंत संपर्क करने और ख़ुद को पंजीकृत करने के लिए कहा है.
बढ़ते संघर्ष के बीच भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. +972-547520711, 543278392
कई न्यूज़ एजेंसियों का कहना है कि सेंट्रल इसराइल में हवाई हमले के अलर्ट सुनाई दिए हैं. रॉकेट हमले की आशंका होने पर ऐसे अलर्ट सुनाई देते हैं.
इस बीच कई अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि ईरान इसराइल पर अप्रैल जितना बड़ा हमला कर सकता है.
13 अप्रैल को ईरान से इसराइल पर काफी मिसाइलें दागी थीं. मगर इन 99 फ़ीसदी मिसाइलों को इसराइल, अमेरिका और ब्रिटेन ने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले मार गिराया था.
अमेरिका में कई अधिकारियों ने ऐसे संकेत दिए हैं कि ईरान इसराइल पर मिसाइल हमले की तैयारी कर रहा है.
Mario Nawfal
@MarioNawfal 🚨🇮🇷IRAN CLAIMS OVER 20 F-35 FIGHTER JETS DESTROYED IN ISRAEL
More than 20 5th generation F-35 fighter jets were destroyed in the Iranian missile attack on Israel, according to Iran’s claims.
Insider Paper @TheInsiderPaper BREAKING – IRAN REVOLUTIONARY GUARDS SAY THEY USED HYPERSONIC ‘FATTAH’ MISSILES ‘FOR THE FIRST TIME’ IN ATTACK ON ISRAEL – STATE TV
Sulaiman Ahmed
@ShaykhSulaiman BREAKING: IDF SPOKESMAN DANIEL HAGARI OFFICIAL STATEMENT
“Iran’s attack is a severe and dangerous escalation. There will be consequences…We will respond wherever, whenever and however we choose, in accordance with the directive of the government of Israel.”
Mario Nawfal
@MarioNawfal 🚨🇮🇱IRAN LAUNCHES CYBER ATTACK ALONGSIDE MISSILE STRIKES AGAINST ISRAEL
Fake text messages were sent to Israeli phones, falsely informing citizens that airstrikes had ended and advising them to leave shelters.
Source: Haaretz
Mario Nawfal
@MarioNawfal 🚨ISRAEL WARNED IRAN OF RETALIATION AGAINST NUCLEAR SITES IF ATTACKED
Israel reportedly warned Iran, through Arab countries, that any direct attack on Israeli territory would result in strikes on Iran’s nuclear sites and oil infrastructure. Despite the warning, Iran proceeded with the missile attack on Israel.
Source: Wall Street Journal
Mario Nawfal
@MarioNawfal 🚨🇬🇧STARMER: “WE STAND BY ISRAEL, IRAN MUST STOP THESE ATTACKS”
British Prime Minister Starmer expressed support for Israel’s right to defend itself, calling on Iran to halt its missile attacks immediately.
Source: Sabereen
Mario Nawfal
@MarioNawfal 🇪🇺EU CONDEMNS IRAN’S ATTACK AGAINST ISRAEL IN THE STRONGEST TERMS
Vice-President of the European Commission Josep Borrell:
“The dangerous cycle of attacks and retaliation risks to spiralling out of control. An immediate ceasefire across the region is needed.
The EU remains fully committed to contribute to avert a regional war.”
Source: X
Mario Nawfal
@MarioNawfal 🚨PENTAGON: IRAN’S MISSILE ATTACK ON ISRAEL “TWICE THE SCOPE” OF APRIL STRIKE
The Pentagon has assessed that Iran’s missile barrage on Israel earlier today was “twice the scope” of the Islamic Republic’s April attack.
Approximately 180 ballistic missiles were launched from Iran, marking a significant escalation compared to the 300 drones and missiles fired in April.
Iranian state TV also reported the use of Fattah hypersonic missiles for the first time in today’s attack.
Israeli defenses, aided by the U.S., intercepted most of the rockets.
Source: The Guardian
Mario Nawfal
@MarioNawfal 🚨🇮🇷KHAMENEI: UPRISING BLOWS WILL BECOME STRONGER AGAINST ZIONIST REGIME
“With God’s help, the blows of the uprising front will become stronger and more painful on the worn and rotting body of the Zionist regime.”
Source: X
Mario Nawfal
@MarioNawfal 🚨🇵🇸GAZAN YOUTH: WE WILL BRING BACK OCTOBER 7
A young man from Gaza is heard shouting, “We will bring back October 7,” as he watched the Iranian missile attack on Israel.
Source: Al Haq News
Mario Nawfal
@MarioNawfal 🚨🇮🇱ISRAELIS TAKE SHELTER AS MISSILES STRIKE DURING IRAN ATTACK
Israelis take cover inside bomb shelters, including at Ben Gurion Airport, as sirens blared across Tel Aviv amid the Iranian missile strike on Israel.