देश

इतना गुस्सा…पत्नि की हत्या कर सूटकेस मे पैक कर दी लाश…

 

TRUE STORY
@TrueStoryUP
गृह कलह मे पति को इतना गुस्सा आया.. पत्नि की हत्या कर सूटकेस मे पैक कर दी लाश.. मायके कॉल करके किया जुर्म का इक़बाल

बेंगलुरु के हुलीमावु में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.. जहां विवाहिता महिला गौरी की लाश सूटकेस में मिली है । पुलिस के अनुसार, इस जघन्य अपराध को महिला के पति राकेश ने ही अंजाम दिया है। आरोपी पति राकेश महाराष्ट्र का रहने वाला है। उसने गौरी के माता-पिता को फोन किया और उन्हें बताया कि उनकी बेटी की लाश सूटकेस में रखी हुई है। राकेश ने कॉल पर अपना अपराध कबूल किया और बताया कि उसने अपनी पत्नी गौरी की हत्या कर दी। यह दंपत्ति निजी क्षेत्र में काम करता था और पिछले एक साल से बेंगलुरु के डोड्डाकन्नहल्ली इलाके में रह रहा था। दोनों घर से काम करते थे, लेकिन उनके बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते थे, जो पड़ोसियों के लिए भी परेशानी का कारण बन गए थे।