विशेष

असल भारत के हालात बेहद भयावह हैं…आर्थ‍िक तंगी से तंग आकर जीउत ने फांसी लगा ली…

Ranvijay Singh
@ranvijaylive
असल भारत

यूपी के गोरखपुर के रहने वाले जीउत गुप्ता अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर करना चाहते थे.

जीउत ने घर में ही किराने दुकान खोलने का सोचा. इसके लिए गांव में कई लोगों से 1.5 लाख का कर्ज लिया.

दुकान खुल गई, लेकिन कर्ज भारी था. ब्याज की रकम बढ़ती जा रही थी. जीउत ने इसे उतारने के लिए 3 माइक्रो फाइनेंस कंपनी से करीब 1 लाख का कर्ज लिया.

इससे पिछले कर्ज का ब्याज चुकाया और थोड़ी रकम दुकान में लगा दी.

लेकिन… कर्ज उतरा नहीं, उल्टा और बढ़ गया. अब जीउत पर करीब 2.5 लाख का कर्ज था, उसपर से ब्याज और लोन की किस्त अलग से.

जीउत ने सोचा कुछ दिन बाहर मजदूरी करते हैं, उससे शायद कर्ज निपट जाएगा. जीउत काम की तलाश में बाहर गए, लेकिन कोई खास काम नहीं मिला.

निराश होकर घर लौट आए… अपनी कर्ज से तैयार की गई दुकान पर बैठे रहते. कर्ज देने वाले तगादा कर रहे थे, उन्हें बेइज्जत होना पड़ रहा था.

आखिर में तंग आकर जीउत ने परसो रात फांसी लगा ली.. जीउत चले गए, उनका कर्ज उनके परिवार पर आ गया.

जीउत अकेले नहीं हैं, देश में साल 2022 में 7 हजार से ज्‍यादा लोगों ने आर्थ‍िक तंगी से आत्‍महत्‍या कर ली. (ये सरकारी आंकड़ा है)

असल भारत के हालात बेहद भयावह हैं.

Image

Sanjay Singh AAP
@SanjayAzadSln
प्रभु श्री राम के मंदिर में “चंदा चोरी” करने वाले।
अयोध्या में रक्षा विभाग की ज़मीन अडानी को देने वाले।
काशी में 300 से अधिक मंदिरों को तुड़वाने वाले।
गाय काटने वाली कंपनी से चंदा लेने वाले।
हिंदू धर्म के साथ ग़द्दारी करने वाले भाजपाई मेरे ख़िलाफ़ होर्डिंग लगवा रहे हैं।
हिंदुओं सावधान:
“तुम्हारे मंदिरों की ज़मीन भी कब्जा करके मोदी जी अडानी को दे देंगे जैसे काशी में मंदिरों को तोड़कर मोदी जी ने ज़मीन व्यापारियों को दे दी”

Ranvijay Singh
@ranvijaylive

भारत में तलवार रखने का भी लाइसेंस होता है. अगर कोई बिना लाइसेंस के तलवार रख रहा है तो आर्म्स एक्ट के तहत वो संगीन अपराध है.

अगर किसी के पास तलवार का लाइसेंस है, फिर भी वो उसे सार्वजनिक स्थान पर लहरा नहीं सकता. ये नियम है.

उम्मीद है
@Uppolice
ने इनका लाइसेंस चेक किया होगा

Image

Rajesh Sahu
@askrajeshsahu
पूर्व सीएम अखिलेश यादव को ‘टोटी चोर’ नाम से बदनाम करने के पीछे लखनऊ की टेक क्यूआरटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी थी। कंपनी के प्रमुख आकाश श्रीवास्तव हैं। दैनिक भास्कर की नेशनल टीम ने फेक न्यूज फैलाने वालों का इंवेस्टिगेशन किया। आकाश से मिले। आकाश कहते हैं, पहले हमारे साथ अभिषेक कौशिक थे, उन्होंने ही टोटी चोर कैंपेन की शुरुआत करवाई थी।

अभिषेक कौशिक 2017 से 2022 तक सीएम योगी आदित्यनाथ के ओएसडी रहे थे। इस वक्त यूपी सॉफ्ट टेनिस असोसिएशन के अध्यक्ष हैं। सरकारी घर से टोटी चोरी होने की घटना के बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अभिषेक कौशिक और IAS मृत्युंजय नरेन पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया था।

भास्कर की नेशनल टीम ने आकाश से पूछा कि क्या टोटी चोरी नहीं हुई थी? वह कहते हैं, अखिलेश क्यों टोटी चुराएंगे भाई। जो एम्पलॉई थे उन्होंने इधर-उधर कर दी, उटापटक हो ई थी। उसी को उन्होंने टोटी चोर बना दिया था अपने हिसाब से।

आप फेक न्यूज से जुड़ी यह पूरी रिपोर्ट भास्कर पर पढ़ और देख सकते हैं। यह लिंक हैः https://bhaskar.com/db-original/news/fake-news-exposed-rahul-gandhi-sonia-gandhi-amit-shah-narendra-modi-akhilesh-yadav-134819128.html

डिस्क्लेमर : लेखक के निजी विचार हैं, लेख X पर वॉयरल हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं!