उत्तर प्रदेश राज्य

अलीगढ़ : वक़्फ़ संशोधन बिल को लेकर शहर मुफ़्ती अक़बर क़ासमी द्वारा दिए गए बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया!

अलीगढ़। वक्फ संशोधन बिल को लेकर मुफ्ती अकबर कासमी द्वारा दिए गए बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मुकदमा देहली गेट थाने में भाजपा नेता संजू बजाज की तहरीर पर लिखा गया है। वहीं अन्य थानों में पहुंची तहरीरों को भी इसी मुकदमे में शामिल किया जाएगा।

जमीयत उलमा-ए-हिंद के महानगर अध्यक्ष मुफ्ती अकबर कासमी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें वे कह रहे हैं कि वक्फ संशोधन बिल को सरकार ने वापस नहीं लिया तो ऐसा न हो कि मुसलमान सडक़ों पर आ आएं और फिर से 1947 वाला वाक्या दोहराया जाए। इसी बयान को लेकर भाजपा के महानगर मंत्री संजू बजाज के नेतृत्व में कार्यकर्ता देहलीगेट पहुंचे थे। जिन्होंने मुकदमे के लिए तहरीर दी। कहा कि यह बयान देश में गृहयुद्ध की स्थिति पैदा करने वाला है। इस तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने मुकदमे की पुष्टि की है। कहा है कि तथ्यों की जांच आदि के आधार पर आगे कार्रवाई तय की जाएगी। रोरावर, बन्नादेवी में भी तहरीर दी गई हैं। सभी को इसी मुकदमे में शामिल किया जाएगा। साथ में नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा।