दुनिया

अमेरिका लोफ़रों के एक अतिवादी गुट के हाथों में बंधक है : समाचार पत्र गार्डियन

पार्सटुडे- समाचार पत्र गार्डियन ने अमेरिकी राष्ट्रपति को विश्व में बदअख़लाक़ी का नमूना व प्रतीक क़रार दिया है।

समाचार पत्र गार्डियन के स्तंभकार Simon Tisdale ने सोमवार को एक लेख में लिखा कि हम ऐसी दुनिया में हैं जिसमें अधिकांश क़ानून और यूनियन टूट चुके हैं और उसमें अराजकता और अनैतिकता अपने शिखर पर है और अमेरिकी राष्ट्रपति उसके प्रतीक हैं।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार Simon Tisdale का मानना है कि ट्रम्प ने पिछले सप्ताह अपने कार्यों से ऐसी दुनिया की तस्वीर पेश की है जिसमें अहंकार और झूठ का बोलबाला है।

उन्होंने लिखा कि ट्रम्प लोगों यहां तक कि दूसरे देशों के नेताओं को भी कोई महत्व नहीं देते हैं और यहां तक कि उनके कपड़ों का भी मज़ाक़ बनाते हैं जिस पर अमेरिकी सिनेटरों ने भी आपत्ति जताई है।

समाचार पत्र गार्डियन के स्तंभकार लिखते हैं कि ट्रम्प के मुक़ाबले में प्रतिरोध वह कार्य है जिसे यूरोपीय देशों के नेताओं को अंजाम देना चाहिये। उन्होंने इस ओर संकेत किया कि ट्रम्प के समर्थक व पक्षधर सरकारी संगठनों, न्याय पालिका और स्वतंत्र संचार माध्यमों पर हमला करते हैं और जो भी इसके विपरीत अमल करेगा उसे यह अतिवादी व अहंकारी गिरोह दंडित करेगा।