विशेष

अगर आपको मोदी की ताक़त का अंदाज़ा लगाना हो तो यह वीडियो ज़रूर देखे!

Dr Nimo Yadav 2.0
@niiravmodi
अगर आपको मोदी जी की ताक़त का अंदाज़ा लगाना हो तो यह वीडियो ज़रूर देखे।

एक भारतीय पर्यटक इस्राइल घूमने गया, उसने इसराइल देश में घूमना इसलिए चुना क्यूंकि इस्राइल और भारत मित्र देश है।

भारत के प्रधानमंत्री मोदी और इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू भी घनिष्ठ मित्र है।

एक शाम को पर्यटक की तीव्र इच्छा हुई की आज “बार” चला जाए, उसकी एक मित्र भी उसके साथ थी।

वो पहले एक “बार” में गया वहाँ से उसको भगाया गया यह बोलकर कि ख़ाली नहीं है, फिर दूसरे में गया, वहाँ से भी भगाया गया।

फिर तीसरे और उसके बाद चौथे में गया, लेकिन हर जगह उसके हाथ निराशा ही लगी।

ज्ञात हो यह लड़का गैरकानूनी तरीके से इस्राइल घूमने नहीं गया था, बल्कि यह तो टूरिस्ट वीसा पर गया था।
लेकिन इसको फिर भी “बार” में एंट्री नहीं दी जा रही थी।

लेकिन अब इस लड़के को समझ आ चुका था कि यह मुझे इसलिए नहीं अंदर आने दे रहे क्यूंकि मैं भारतीय हूँ,
और इस घटना के बाद उसका यह भ्रम भी टूट गया की विदेश में भारत का डंका बज रहा है और मोदी विश्वगुरु है।

“विदेश में डंका बज रहा है” यह लाइन बस वही बोल सकता है जो अपने जिले से भी बाहर ना गया हो।
जो विदेश गया है उसको पता है कि कितना डंका बज रहा है और किसका बज रहा है।

 

डिस्क्लेमर : लेखक के निजी विचार हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं!