विशेष

SHOCKING NEWS : कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालु हर दिन स्नान करने संगम तट पर आ रहे है, लेकिन …

Kranti Kumar
@KraantiKumar
SHOCKING NEWS 🚨 कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालु हर दिन स्नान करने संगम तट पर आ रहे हैं.

विश्राम करने के लिए हज़ारों टेंट बने हैं. बाबाओं के लिए अलग टेंट है. शंकराचार्य और अन्य VIP साधुओं के लिए वीआईपी टेंट स्थल बनाया गया है.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 1,50,000 टेम्पोररी शौचालय लगाए गए हैं. शौचालय और सेप्टिक टैंक को साफ़ करने के लिए, एक जाति के 5,000 कर्मियों को रखा गया है. इनमें एक भी अगड़ी जाति का नही है.

सुरेश वाल्मीकि नाम के सफाईकर्मी ने कहा : मैं साफ करता हूं, लेकिन लोग 10 मिनट में फिर गंदा कर देते हैं.

गीता वाल्मीकि ने कहा वो मेले में काम करने के लिए लगभग 200 किलोमीटर दूर से आती है और 350 रुपए टॉयलेट साफ करने के मिलते हैं.

मित्रों मेरा केवल इतना कहना है वाल्मीकि हिन्दू हैं तो उन्हें पुजारी, धर्म गुरु, कथावाचक, मंडलेश्वर और शंकराचार्य बनने का भी मौका मिलना चाहिए.

इस विषय पर Anurabh Saikia विस्तार से लेख लिखा है आप लोग गूगल पर सर्च कर विभिन्न वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं.

Image

Kranti Kumar
@KraantiKumar
वायरल वीडियो राजस्थान के शिक्षक-शिक्षिका का बताया जा रहा है.

संबंध चाहे जायज हो या नाजायज हो, किसी के आंतरिक पलों का SEX वीडियो बनाकर वायरल नही करना चाहिए.

दो अधेड़ उम्र लोग अपनी रजामंदी से संभोग कर रहे हैं. वीडियो को कोई जबर्दस्ती नजर नही आ रही है. हो सकता है दोनों का संबंध नाजायज हो.

Image

लेकिन हम और आप कौन होते हैं जजमेंटल बनने वाले. जिस खबर को वायरल करना था उसे तो किसी ने नही किया.

कुंभ मेले में एक साधु 12 साल की नाबालिग लड़की जो किसी कारणवश घर से भागी हुई थी, उसे गलत इरादे से बहला फुसलाकर अपने साथ रखकर एकांत में भुजा खिला रहा था.

पत्रकार की नजर पड़ी तब जाकर पुलिस ने कार्यवाही की. और नाबालिग बच्ची सकुशल भदोही उसके घर पहुंचा दिया गया.

 

डिस्क्लेमर : लेख X से प्राप्त है, लेखक के निजी विचार हैं, तीसरी जंग का कोई सरोकार नहीं है