दुनिया

7 अक्टूबर 2023 से अब तक 78 हज़ार इज़राइली सैनिक घायल हुए हैं : रिपोर्ट

पार्सटुडे- यमन के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने तेल अवीव में बेन गुरियन हवाई अड्डे पर सफल मिसाइल हमले की सूचना दी है।

पार्सटुडे के अनुसार, यमन के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता यहिया अल-सरी ने रविवार को एक बयान में घोषणा की कि देश के सशस्त्र बलों की मिसाइल इकाई ने “फिलिस्तीन-2” मिसाइल से तेल अवीव में बेन गुरियन हवाई अड्डे को निशाना बनाया।

उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया और आधे घंटे तक इस हवाईअड्डे पर उड़ानें रुकी रहीं।

 

 

7 अक्टूबर 2023 से अब तक 78 हज़ार इज़राइली सैनिक घायल

दूसरी खबर यह है कि ज़ायोनी शासन के युद्ध मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की कि 7 अक्टूबर, 2023 से अब तक इस शासन के 78 हज़ार से अधिक सैनिक और सुरक्षा बल घायल हो चुके हैं।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, 16 हज़ारा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ज़ायोनी सेना ने अपने बेस में यह भी एलान कर रखा है कि 7 अक्टूबर, 2023 से ग़ज़ापट्टी में मरने वाले सैनिकों की संख्या 846 तक पहुंच गई है जिनके नाम जारी करने की इजाज़त दी गई है।

मक़बूज़ा क्षेत्रों में प्रदर्शन हिंसक हुए

इस बीच, ज़ायोनी आर्मी रेडियो ने रविवार को बताया कि शाबक(इज़राइल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी) के प्रमुख रोनेन बार और न्यायिक सलाहकार गली बहाराव मियारा को हटाने के विरोध में और ग़ज़ा में ज़ायोनी कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर हजारों लोगों ने नेतन्याहू के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किये।

ज़ायोनी रेडियो और टेलीविज़न संगठन ने यह भी एलान किया कि पुलिस ने उन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया जो नेतन्याहू के आवास के सामने सुरक्षा बाधाओं को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे।

इज़राइल के 2025 के बजट में सेना की बड़ी हिस्सेदारी

13 घंटे के विचार-विमर्श के बाद, नेसेट के वित्त आयोग ने रविवार को दूसरी और तीसरी रीडिंग के लिए इस शासन के 2025 बजट बिल को मंजूरी दे दी। इज़राइल टीवी चैनल 12 की घोषणा के अनुसार, इस बजट में सबसे बड़ा हिस्सा इस शासन के युद्ध मंत्रालय को दिया गया है।

इस बिल के मुताबिक, इज़राइल का सैन्य बजट 109.8 अरब शेकेल (करीब 30 अरब डॉलर) तक पहुंच जाएगा, जो सरकारी खर्च का एक बड़ा हिस्सा है।

सैन्य संस्थानों को सबसे अधिक बजट देना, इस शासन के वर्तमान हालात और सुरक्षा नीतियों की छाया में इज़राइल की खर्च प्राथमिकताओं को ज़ाहिर करता है।