पार्सटुडे- यमन के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने तेल अवीव में बेन गुरियन हवाई अड्डे पर सफल मिसाइल हमले की सूचना दी है।
पार्सटुडे के अनुसार, यमन के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता यहिया अल-सरी ने रविवार को एक बयान में घोषणा की कि देश के सशस्त्र बलों की मिसाइल इकाई ने “फिलिस्तीन-2” मिसाइल से तेल अवीव में बेन गुरियन हवाई अड्डे को निशाना बनाया।
उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया और आधे घंटे तक इस हवाईअड्डे पर उड़ानें रुकी रहीं।