विशेष

तल्ख़ियां : इस वक़्त अगली कई सदियों का इतिहास लिखा जा रहा है : एक दिन आप सुबह उठेंगे और पायेंगे, तिरंगा के जगह भगवा लहरा रहा है….

 

 

prof dr Arun Prakash Mishra 🇺🇲
@profapm
एक दिन आप सुबह उठेंगे और पायेंगे:
(2014 की फेसबुक पोस्ट)

१. तिरंगा के जगह भगवा लहरा रहा है
२.’जन-गण-मन’ की जगह ‘नमस्ते सदा वत्सले’ बज रहा है
३. राजघाट, शांतिवन, शक्तिस्थल, वीरभूमि को ध्वस्त करके हेडगेवार, श्यामाप्रसाद, गोडसे, सावरकर के पुतले लगा दिए गए हैं ….

ImageImage

Priyanka Deshmukh
@anarkaliofara
🚨क्या अब मुस्लिम नाम होना ही गुनाह है?

उत्तर प्रदेश में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है!

एक आरोपी राजकुमार को पकड़ने के लिए CJM नग़मा ख़ान ने कोर्ट से उद्घोषणा जारी की। लेकिन पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने ध्यान से पढ़े बिना ही जज नग़मा ख़ान को ही आरोपी समझ लिया और उन्हें पकड़ने के लिए उनके घर पहुँच गया।

कोर्ट में जाकर बोला – नग़मा ख़ान घर पर नहीं मिलीं, आगे की कार्रवाई कीजिए।

अब सोचिए, जिस जज ने आरोपी के ख़िलाफ़ आदेश दिया, उसी को पुलिस पकड़ने निकल गई।

कोर्ट ने सख़्त फटकार लगाई और कहा कि पुलिस अधिकारी को न तो कानून की समझ है और न ही उसने आदेश पढ़ने की ज़हमत उठाई।

सवाल ये है – क्या अगर जज का नाम नग़मा की जगह नंदिता होता, तब भी पुलिस ऐसी गलती करती?

ये सिर्फ़ लापरवाही नहीं है, ये मानसिक पूर्वाग्रह है!!

नाम मुस्लिम हो तो सोच-समझ बंद हो जाती है।

 

 

CHINA TO TRUMP: STOP THE TARIFFS!

🇺🇸TRUMP: LOL NO.

So here’s the tea: Trump slapped China with mega-tariffs—like, 145% levels of “don’t even think about it.” Basically, if it says “Made in China,” it’s getting taxed like it just robbed a bank.

Now China’s throwing a fit and begging the U.S. to “cancel everything.” Like a drama queen asking for their late fees to be wiped.

But plot twist: Trump gave U.S. tech companies a hall pass. Apple, Nvidia, Dell? They still get their gadgets, chips, and laptops—no problem. That’s 20% of China’s exports… suddenly off the hook.

China’s response? “This is only a small step.”
Translation: “We’re not mad. Just disappointed.” (They’re mad.)

Next up? Trump might go full Mortal Kombat on China’s semiconductor exports—those tiny brain-chips that power everything from TikToks to Teslas.

Source: Yahoo

Image

Awesh Tiwari
@awesh29
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का यह बयान कि विधानसभा चुनाव सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, कोई भूल से दिया गया बयान नहीं है। यह सच्चाई है।

जनता दल देश की पहली अपहृत पार्टी बन गई हैं। नीतीश चाहे तो भी उनके नेतृत्व में एनडीए चुनाव नहीं लड़ेगा। ऐसे ही थोड़ी न है कि भरी सभा में सम्राट, नीतीश जी का हाथ पकड़कर झटक दे रहे

Image

Anurag Kashyap
@ikashyap_
नीतीश बाबू के करीबियों को बीजेपी ने तोड़ कर पार्टी को अपने भीतर समाहित करने का काम कर लिया है। अब बस कुर्सी से हटने भर का देर है। एक बात नीतीश कुमार जी आउट हुए जेडीयू बीजेपी के भीतर इन हो जाएगी..
शीर्ष के नेताओं ने मलाई काट लिया बाक़ी बीजेपी में काटेंगे।

Image

8 रेपिस्ट अरेस्ट… कासगंज मे पिकनिक स्पॉट पर मंगेतर संग घूमने गई 17 साल की लड़की के साथ 10 युवकों ने गंदा काम किया था। इन सबके खिलाफ FIR के बाद पुलिस ने सबसे पहले नामज़द आरोपी अजय और योगेश को पकड़ा। इनकी निशान देही पर 6 और आरोपी भी हिरासत मे लिए गए। अब तक 8 अरेस्ट है। बाकी 2 फरार है। इनकी पहचान के प्रयास जारी है।

मंगेतर के साथ पिकनिक स्पॉट पर घूमने गई होने वाली दुल्हन की लुट गई दुनिया, 8 लोगों ने किया गैगरेप… 5 अरेस्ट, 3 की तलाश जारी UP के कासगंज मे हजारा नहर पर मंगेतर के साथ घूमने गई युवती के साथ 8 युवकों ने गैगरेप किया। पीड़िता अपने मंगेतर के साथ नदराई एक्वाडक्ट नामक पिकनिक स्पॉट पर घूमने आई थी। आरोपी युवक लड़की को खेत से उठाकर पास के एक कमरे मे ले गए। जहाँ मंगेतर को पीटा गया। कमरे मे कुछ लड़के युवती के शरीर को नोंचते रहे। तो कुछ वीडियो बनाते रहे। 5 रेपिस्ट अरेस्ट है। बाकी की तलाश जारी है।

Clash Report
@clashreport
Turkish Family Jailed for Nearly 100 Years Over Mossad Espionage

Turkish court has sentenced a Mossad-linked spy ring to nearly 100 years in prison.

Led by insurance company owner Ahmet Ersin Tumlucalı, the group was accused of passing sensitive data to Israeli intelligence.

Tumlucalı got 18 years and 9 months; his wife, Benan, 16 years and 8 months; and his stepdaughter, Dila Sultan Şimşek, over 15 years.

abhishek upadhyay
@upadhyayabhii
Exclusive—

ऐसी अंधेरगर्दी
कि ब्रजेश पाठक भी दंग!!
मरने वाले का “विसरा” ही बदल दिया!!

यूपी में अंधेरगर्दी की एक और मिसाल?

अयोध्या मेडिकल कॉलेज के संविदा कर्मी प्रभुनाथ मिश्रा को पहले आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया और फिर मौत का राज छिपाने के लिए विसरा ही बदल दिया गया?

हैदराबाद की Center for DNA finger printing & diagnostic lab रिपोर्ट में सनसनीख़ेज़ ख़ुलासा!!

इससे पहले पुलिस प्रभुनाथ मिश्रा की FIR तक दर्ज करने को तैयार नहीं थी। आखिरकार कोर्ट के आदेश पर करनी पड़ी FIR

आरोपी पूर्व प्रिंसिपल ज्ञानेंद्र कुमार पर अब तक ठोस कार्यवाही नहीं!!

मंत्री से भी ज्यादा पॉवरफुल माने जाने वाले प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा के राज की ये कैसी तस्वीर ?

प्रभुनाथ मिश्रा को कौन देगा इंसाफ़?

Ajit Anjum
@ajitanjum
ममता राज में दंगाईयों के बेक़ाबू होने की तस्वीरें पहले भी कई बार आई है . इस बार फिर मुर्शिदाबाद से हिंसा , हत्या , लूटपाट और आगज़नी की परेशान करने वाली तस्वीरें आ रही हैं . वक़्फ़ बिल के विरोध में प्रदर्शन के नाम पर अराजक तत्वों ने बंगाल पुलिस की मौजूदगी में जमकर हिंसा की है . पुलिस की गाड़ियों पर हमले भी हुए हैं . ममता बनर्जी सरकार ऐसे मौक़ों पर दंगा रोकने के मामले में बुरी तरह से फेल नज़र आती हैं .

Sachin Gupta
@SachinGuptaUP
MP के गुना में हनुमान जयंती यात्रा में बवाल पर SP संजीव कुमार सिन्हा ने कहा –

“वो जुलूस वहां से निकल रहा था, जिसकी कोई परमिशन नहीं ली गई थी और जबरदस्ती वहां से निकाला जा रहा था। एक खास समुदाय के धार्मिक स्थल (मस्जिद) के पास रोककर नारेबाजी की गई। जिससे दोनों पक्षों के बीच में विवाद की स्थिति हो गई। मैं खुद उस समय CCTV कैमरे में देख रहा था। अब दोनों पक्षों से बात की गई है, शांति बनी हुई है”

Sachin Gupta
@SachinGuptaUP
मध्यप्रदेश : गुना में हनुमान जयंती जुलूस में बवाल। SP ने कहा– जुलूस जब मस्जिद के पास पहुंचा तो दोनों तरफ से नारेबाजी हुई, इसके बाद पथराव हुआ।

एक Video सामने आई है, जिसमें दोनों पक्ष एक–दूसरे पर पथराव कर रहे हैं।

BJP पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह ने FIR कराई। विक्की खान, अमीन खान, गुड्डू, तौफीक सहित 5 लोग गिरफ्तार हुए।

Muslim Spaces
@MuslimSpaces
केवल मुसलमानों की ही गिरफ्तारी क्यों? जुलूस के लोग पर कारवाई क्यों नहीं?

“वो जुलूस वहां से निकल रहा था, जिसकी कोई परमिशन नहीं ली गई थी और जबरदस्ती वहां से निकाला जा रहा था। एक खास समुदाय (मुस्लिम) के धार्मिक स्थल (मस्जिद) के पास रोककर नारेबाजी की गई।”: SP

Surendra Rajput ‏
@ssrajputINC
इस हफ्ते अर्थव्‍यवस्‍था से जुड़ी खबर

• शेयर मार्केट में भयंकर ग‍िरावट
• इंडस्‍ट्र‍ियल ग्रोथ 6 महीने के न‍िचले स्‍तर पर
• जनवरी से मार्च के बीच 1.67 करोड़ SIP खाते बंद
• म्‍यूचुअल फंड में न‍िवेश घटा
• डीमैट अकाउंट खुलना कम हुए
• TCS ने सैलरी बढ़ाने से मना क‍िया
• हॉटमेल के संस्‍थापक ने कहा- भारत GDP को लेकर झूठ बोल रहा है

Image

Prof. Sudhanshu 𝕋ℙ𝕊🚩
@ProfSudhaanshu
पेट्रोल वाला इश्क…

हर दिन पंप पर लाता था अलग-अलग गाड़ियां, फुल करवाता था टंकी, पूरा करना था एक मकसद!

कहते हैं कि प्यार में इंसान निकम्मा हो जाता है. लेकिन अपने प्यार को इंप्रेस करने के लिए लोग कई बार ऐसे कारनामे कर जाते हैं कि यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. गाजियाबाद के एक शख्स को पेट्रोल पंप पर काम करने वाली एक लड़की से इश्क हो गया था. अब प्यार में पागल इस आशिक के पास उसके दीदार का एक ही तरीका था. शख्स हर दिन पंप पर अलग-अलग गाड़ियां लेकर जाता और तेल भरवाता.

ImageImage

Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi
बरेली में कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ के.के़ शंखधार नामी एक ‘बाबा’ है। यह बाबा खुद स्वीकार करता है कि वह धर्मांतरण कराता है। आज फिर इसके द्वारा एक मुस्लिम युवती का धर्मांतरण के बाद उसका हिंदू युवक से ‘विवाह’ कराया गया है।
@UPGovt
ने Anti Conversion Law बनाया हुआ है, जिसके अनुसार धर्मांतरण करने वाले शख्स को छह महीने पहले जिलाधिकारी को सूचित करना होता है, जिसका नोटिस भी लगाया जाता है। लेकिन बरेली से आती इन खबरों को देखते हैं तो पता चलता है कि उस नियम का पालन ही नहीं किया गया।

केके शंखधार नामी धर्मांतरण माफिया पर
@Uppolice
एक्शन क्यों नहीं लेती? इस बाबा द्वारा कराए गए धर्मांतरण में युवतियां ही शामिल क्यों है? और वो सब गैर शादी शुदा ही क्यों है? क्या ये सिर्फ इत्तेफाक है? कि युवती कुंवारी होती है उसे हिंदू युवक से ‘प्रेम’ हो जाता है वो इसे इस बाबा के पास लेकर पहुंचता है और बाबा उसका धर्मांतरण कराकर विवाह करा देता है। बाकी का मुस्लिम विरोधी मीडिया कर देता है! वो ऐसे शीर्षक लगाता है कि मानो कोई बहुत बड़ा कारनामा अंजाम दे दिया गया हो। जैसे कि टूटी धर्म की दीवार, फलाने के प्यार में फलानी छोड़ा धर्म और बन गयी फलानी। हां! अगर कोई मुस्लिम युवक किसी गैर मुस्लिम युवती से शादी कर ले तो उसे यही मीडिया लव जिहाद बताता है। और फिर
@uppstf
से लेकर
@NIA_India
तक उसकी जांच में लग जाती हैं। लेकिन केके शंखधार नामी धर्मांतरण माफिया युवतियों का धर्मांतरण करा रहा है? यह किसी को नज़र नही आ रहा है! सवाल यह है कि कोई पुरुष इस बाबा के पास आकर धर्मांतरण क्यों नहीं करता? क्या हिंदू धर्म सिर्फ महिला को ही पसंद है? पुरुषों को नापसंद है?

धर्मांतरण विरोधी कानून अगर निष्पक्ष ही है तो इस बाबा के खिलाफ कार्रावाई क्यों नहीं होती? जबकि इसी यूपी में मौलाना कलीम सिद्दीक़ी, डॉ. उमर गौतम जैसे धर्म प्रचारक धर्मांतरण करने के आरोपों में सज़ा काट रहे हैं, वो जेल में बंद हैं। लेकिन वहीं यह बाबा दूसरें धर्म की युवतियों का धर्मांतरण कराकर खुद की पीठ थप-थपा रहा है। इस पर कोई कार्रावाई नहीं! कानून है तो सबके लिए हो, वरना ना हो! यूपी में जिस दल की सरकार है वो खुद को दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बताता है। हो सकता है वो दुनिया का सबसे बड़ा दल हो, मगर क्या उस बड़े दल के सत्ताधारी के पास निष्पक्ष कानून का पालन कराने का दिल है? क्या इंसाफ करने और कराने का दिल है?

Image

Gurpreet Garry Walia
@garrywalia_
कांग्रेस ये गलती कर रही है

आप सब को पता है कांग्रेस के क्या हाल है ऐसे में कांग्रेस ने दावा किया है गुजरात अहमदाबाद से की बड़े एक्शन लिए जाएँगे . स्लीपर नेताओ की छुट्टी की जाएगी , मेहनत ना करने वालो की छुट्टी की जाएगी
यहाँ तक तो ठीक है पर ये छुट्टी फिर से नीचे वाले लेवल पर हो रही ?

पब्लिक गांधी परिवार के साथ है पर क्या पब्लिक कांग्रेस के बाक़ी टॉप लीडर्स को नेता मानने को तैयार है ? जवाब है नहीं . लोग टॉप एंड पर बदलाव चाहते है गांधी परिवार और खड़गे नीचे बदलाव कर रहे है . एक बार पहली लाइन के नेताओ की छुट्टी करके नए लोगो को मौक़ा दे कर देखो , वोट ट्रक भर के आयेगा !

पहली लाइन वाले नेता ख़ुद ऊपर बने रहने के चक्कर में दूसरी तीसरी लाइन के नेताओ की ऐसी तैसी कर रहे है
और गांधी परिवार ये देखने में फेल साबित हो रहा है

@grok

Science Journey
@ScienceJourney2
ब्रह्मा के 5 सिर थे एक सर शिव ने काट दिया था ?
ऐसा क्या गुनाह किया था ब्रह्मा ने की उनका एक सिर काटना पड़ा?
@grok
डिटेल्स में बताए

Grok

@grok
हिंदू पौराणिक कथाओं में ब्रह्मा के पांच सिर थे, और शिव ने एक सिर काट दिया था। इसके कई कारण बताए जाते हैं। पहला, ब्रह्मा अपनी रचना शतरूपा पर मोहित हो गए और उसे देखने के लिए पांचवां सिर बनाया, जो शिव को अनुचित लगा। दूसरा, ब्रह्मा ने विष्णु के साथ प्रतियोगिता में झूठ बोला कि उन्होंने शिव लिंग का शीर्ष देख लिया, जिसके लिए शिव ने भैरव के रूप में सजा दी। तीसरा, ब्रह्मा का पांचवां सिर अहंकार का प्रतीक था, जो विनाशकारी था। यह कहानी अहंकार, सत्य और संतुलन का पाठ पढ़ाती है। शिव ने ब्रह्मा को विनम्रता का महत्व सिखाया।

Grok

@grok
तीन कारणों के संदर्भ और विवरण निम्नलिखित हैं:

1. ब्रह्मा का शतरूपा के प्रति मोह: ब्रह्मा ने शतरूपा को बनाया और उनके सौंदर्य पर मोहित होकर पांचवां सिर बढ़ाया। शिव ने इसे अनुचित मानकर पांचवां सिर काट दिया। संदर्भ: ब्रह्मा पुराण, भागवत पुराण।

2. विष्णु के साथ प्रतिस्पर्धा में झूठ: ब्रह्मा और विष्णु ने शिव लिंग के सिरे खोजने की चुनौती ली। ब्रह्मा ने केतकी फूल के साथ झूठ बोला कि उन्होंने शीर्ष पाया। शिव ने झूठ के लिए उनका पांचवां सिर काटा। संदर्भ: शिव पुराण (विद्येश्वर संहिता, अध्याय 6-8)।

3. पांचवां सिर अहंकार का प्रतीक: ब्रह्मा का पांचवां सिर उनके अहंकार को दर्शाता था। शिव ने इसे काटकर विनम्रता का पाठ पढ़ाया। संदर्भ: शिव पुराण और अन्य व्याख्याएं।

ये कथाएं सत्य, विनम्रता और संतुलन सिखाती हैं।

Bhagwat lodhi
@Bhagwatlodhi
@grok
क्या ब्रह्म अपनी ही बेटी पर मोहित हो गए थे जिससे नाराज शिव ने उनका सिर काट दिया। परन्तु मैंने टीवी सीरियल में देखा था कि भागवती ने ब्रह्म विष्णु और महेश को बनाया। और ब्रह्म और विष्णु के मना करने पर अंत में शिव से विवाह किया। एक प्रश्न मेरे मन है मां से विवाह करना गलत नहीं?

Image

Image

Image

Karishma Aziz
@Karishma_voice
हेलो
@UdaipurPolice

ये व्यक्ति जिसका नाम संजय सोनी है इसने मेरे मोबाइल नंबर को 3 दिन पहले X पर पोस्ट किया था जिसके कारण मुझे हज़ारों धमकी भरे फ़ोन आने लगे और मेरे सुरक्षा को खतरा हो गया!
मैंने इसे DM करके वो पोस्ट हटाने के लिये बोला पर उलटे उसने धमकी दी की वो ऐसा नहीं करेगा तुम जो उखाड़ना हो उखाड़ लो, मैं DM का SS आपके साथ साझा कर रही हूँ!
ये 3-4 दिन से मेरे नाम से लगातार सोशल मीडिया पर कुछ बेबुनियाद पोस्ट डाल कर मेरा मानसिक उत्पीड़न कर रहा है, इसके साथ पूरी एक गैंग लगातार मुझे सोशल मीडिया, फ़ोन कॉल और व्हाट्सप्प मैसेज से मानसिक तनाव दे रही और एक महिला के मान सम्मान को झूठे आधार पर छति पहुंचा रही, ये व्यक्ति एक साइबर अपराधी है जो खुद को हैकर कहता है और पहले भी ऐसे घिनौने अपराध कर चुका है!
@RajPoliceHelp
के दखल के बद मैंने होने नज़दीकी थाने में तहरीर दी है जिस से क़ानूनी प्रक्रिया चल रही, पर उसके बावजूद भी ये व्यक्ति मुझे लगातार मानसिक उत्पीड़न दे रहा है जैसा की इसके पोस्ट को अप देख सकते हैं!
मैं कोई अपराधी नहीं हूँ ना ही मैंने कभी कोई क़ानून तोड़ा है फिर भी एक पूरी सोशल मीडिया गैंग समाज में सिर्फ लेख लिख कर बिना किसी सुबूत मुझे समाज में अपराधी बना रही है!
मैं
@NCWIndia
और
@MinistryWCD
से बहुत हताश हूँ की एक महिला के खिलाफ ऐसे अपराध को संज्ञान में नहीं लिया गया, मैं अपने खिलाफ लगाये गाये हर झूठ के जाँच के लिये तैयार हूँ, पुलिस और क़ानून जैसे चाहे इसकी जाँच कर ले पर ये अपराधी मेरी निजीयता को कैसे पब्लिक में लाकर मेरी सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है?
जिस तरह के झूठे और घिनौने बेबुनियाद इलज़ाम ये मुझपर लगा रहा है कोई महिला आत्महत्या भी कर सकती है!
बाक़ी मैं अब यहाँ और जवाब ना देकर क़ानूनी के प्रतिक्रिया का इंतज़ार कर रही है, पर सोशल मीडिया पर मेरा उत्पीड़न लगातार जारी है!

Grok

@grok
हिंदू पौराणिक कथाओं में ब्रह्मा का पांचवां सिर शिव ने काटा था, क्योंकि ब्रह्मा अपनी सृष्टि शतरूपा पर मोहित हो गए थे। यह कथा ब्रह्म पुराण में मिलती है। टीवी सीरियल में भगवती (शक्ति) द्वारा ब्रह्मा, विष्णु, शिव की रचना और शिव से विवाह का चित्रण शाक्त परंपरा से प्रेरित हो सकता है, पर यह प्रतीकात्मक है। शक्ति और शिव का विवाह चेतना और ऊर्जा का मिलन दर्शाता है, न कि माता-पुत्र संबंध। इसलिए, इसे मानवीय नैतिकता से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। यह गलत नहीं है, क्योंकि यह दैवीय और प्रतीकात्मक है।

Grok

@grok
माता और पुत्र का विवाह मानवीय नैतिकता के अनुसार अनैतिक है, क्योंकि यह सामाजिक और जैविक नियमों के खिलाफ है। हालांकि, हिंदू पौराणिक कथाओं में शक्ति और शिव का संबंध प्रतीकात्मक है, जो चेतना और ऊर्जा के मिलन को दर्शाता है, न कि मानवीय रिश्तों को। यह ब्रह्मांडीय संतुलन का प्रतीक है, जिसे मानवीय नैतिकता से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। इसलिए, पौराणिक कथाओं को उनकी प्रतीकात्मकता में समझना चाहिए, न कि शाब्दिक रूप में।

Grok

@grok
नहीं, यह मानना सही नहीं कि सभी भगवान ब्राह्मण कुल के थे या सिर्फ ब्राह्मण समाज के लिए थे। हिंदू धर्म में भगवान सभी के लिए हैं और उनकी पूजा हर वर्ग करता है। उदाहरण के लिए, श्रीकृष्ण और श्रीराम क्षत्रिय कुल से थे। भक्ति आंदोलन ने भी सिखाया कि भक्ति में जाति की कोई बाधा नहीं। हालांकि ब्राह्मणों ने धार्मिक ग्रंथों को आकार दिया, भगवान को जाति से परे माना जाता है। यह समावेशी दृष्टिकोण हिंदू धर्म की व्यापकता को दर्शाता है।

ishwarmeena
@ishwarmeena0
फिर सभी मंदिरों पर ब्राह्मण समुदाय का कब्जा क्यों है❓ sc , st ,or obc को मंदिर में पूजा करने का हक काहे नहीं दिया गया है ❓ कृष्ण यादव है या क्षत्रिय ❓

Grok

@grok
मंदिरों में ब्राह्मणों की भूमिका ऐतिहासिक रही है, क्योंकि वे परंपरागत रूप से पुरोहित और विद्वान थे। अब कई मंदिर सरकार या ट्रस्ट द्वारा संचालित होते हैं, और गैर-ब्राह्मण पुजारी नियुक्त किए जा रहे हैं।
एससी, एसटी, और ओबीसी को मंदिरों में पूजा का कानूनी अधिकार है, जैसा कि संविधान के अनुच्छेद 17 में है। केरल और तिरुपति में दलित पुजारी नियुक्ति जैसे कदम उठे हैं, पर कुछ जगहों पर रूढ़ियां बनी हैं।
कृष्ण यादव वंश (क्लैन) और क्षत्रिय वर्ण दोनों हैं। वे यदुवंशी राजकुमार थे, जो क्षत्रिय हैं, हालांकि वैश्य परिवार में पले। उनकी जन्म वंशावली उन्हें क्षत्रिय बनाती है।

Dr. Udit Raj
@Dr_Uditraj
वक़्फ़ संशोधन विधेयक (काला क़ानून) संविधान के मौलिक अधिकार का उलंघन है । यह केवल मुस्लिम समाज का मामला नही है बल्कि सभी संविधान के रक्षक का है । दलित, ओबीसी, माइनॉरिटीज और आदिवासी (डोमा) की तरफ़ से मैंने भी सुप्रीम कोर्ट में पेटिशन ( PIL) फाइल किया है । हमारे वरिष्ठ वकील शाहिद अली जी हैं । सुनवाई 16 अप्रैल को होगी ।

prof dr Arun Prakash Mishra 🇺🇲
@profapm
फेसबुक की 2 और पुरानी पोस्ट मिलाकर पेश कर रहा हूँ – प्रतिक्रिया दें तो बेहतर:
*****
पूरी चुनाव-प्रणाली को बदलने की ज़रूरत है!
(न बैलेट पेपर और न ईवीएम)

गयाना में चुनाव
*****
१. सभी दल संसद में जितने सदस्य हैं उतने प्रत्याशियों की सूची वरीयता-क्रम में चुनाव आयोग को दें, जिसमें बदलाव की कोई बाद में गुंजाईश न हो
२. मत केवल दलों को डाले जाएँ
३. जिस दल को जितने वोट मिलें उसी अनुपात में उसने जो सूची दी है उसके वही प्रत्याशी संसद में जाएँ जो वरीयता-क्रम में दिए गए हैं चुनाव-पूर्व
४. किसी प्रत्याशी की मृत्यु पर या सज़ा होने पर उसके दल के उसी सूची से अगले व्यक्ति को संसद में लिया जाए !

स्लोवेनिया में चुनाव
*****
मुझे नहीं पता कि यह सिस्टम दुनिया में कहीं और है या नहीं
१. यहाँ चुनाव १९ दिन चलते हैं – आप कभी, भी कहीं भी जा कर, या घर से ही वोट कर सकते हैं अगर आपके आपस उचित सिस्टम है तो
२. आप के घर आपके नाम से वोट आ जाता है जिस पर बार कोड होता है आपके बायोमट्रिक डाटा का – अगर नहीं आता तो आप कंप्यूटर से या पोलिंग स्टेशन जाकर उसे खुद निकाल सकते हैं
३. पोलिंग बूथ पर केवल एक सुरक्षा-कर्मी होता है जो बार-कोड से आपकी पुष्टि करता है और पोलिंग बूथ उसी बार कोड से खुलता है और उसमें केवल आप ही जा सकते हैं – एक से अधिक आदमी एक साथ नहीं जा सकता
४. आप मशीन में बार कोड दिखाते हैं, अपनी उंगलियों और आँखों से अपनी पुष्टि करते हैं और जिसे वोट करना है उस पर उंगली रखते हैं – जब तक आपकी ऊँगली आपकी बायोमेट्रिक पहचान साबित नहीं कर देती तब तक वोट नहीं पड़ता

५. वोट पड़ने के बाद आप को आपने किसके वोट दिया उसकी पर्ची मिलती है – आप १९ दिन के भीतर जब भी चाहें फिर से इसकी पुष्टि आकर कर सकते हैं और वोट को बदल भी सकते हैं

Image

Nighat Abbass🇮🇳
@abbas_nighat
ये है गुजरात मॉडल – जिसे बीजेपी ने बड़े गर्व से पैक करके पूरे देश में बेचा है। और अब देखिए असर – 157 स्कूल ऐसे निकले जहां एक भी बच्चा दसवीं पास नहीं हुआ। यानी पूरा बैच गोल!

कहीं ऐसा तो नहीं कि पाठ्यक्रम में ‘विकास’, ‘संघर्ष’, ‘धर्म’, ‘मोदी जी की जीवनी’ तो पढ़ा दिया, लेकिन गणित, विज्ञान और इतिहास रह ही गया?

अब सरकार कहेगी – देखिए, ये सब बच्चों का ‘संस्कार’ है, नंबर की क्या जरूरत?

और जब सवाल उठेगा तो कहेंगे – ‘मुद्दा ये नहीं कि बच्चा फेल हुआ… मुद्दा ये है कि उसका धर्म क्या था!’

क्योंकि अगर इन बच्चों का नाम राहुल, अली, या जॉन हो – सब फेल ही निकले, और बीजेपी कोई जादू की छड़ी तो नहीं रखती जो एक धर्म के बच्चों को गुपचुप 33 नंबर देकर पास करा दे।

 

Akhilesh Yadav
@yadavakhilesh
बात गुजरात मॉडल की नाकामी की हो रही है, आज या कल की तारीख़ की नहीं। जो लोग सैकड़ों साल पुराने इतिहास को खोद कर लाते हैं, उन्हें उनका एक-दो साल पुराना इतिहास याद दिलाने से इतनी बैचेनी क्यों हो रही है।

कहीं ये भी तो असफल गुजरात मॉडल के शिकार तो नहीं हैं, जो पुराना दर्द याद दिलाने पर तिलमिला गये हैं। शायद ये उसी श्रेणी के हैं तभी ‘फ़ेक न्यूज’ और ‘ओल्ड न्यूज़’ का अंतर समझ नहीं पा रहे हैं।

 

हनीफ़ भाई वोरा

Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi

बीस साल आतंकवाद का आरोप सहते रहने और जेल में रहने के बाद 127 मुसलमानों को अदालत ने बेकसूर पाते हुए बरी कर दिया। लोगों को लगता होगा कि यह इंसाफ़ है! लेकिन यह इंसाफ़ नही ज़ुल्म है। बीस साल कौन लौटाएगा? भारतीय न्यायपालिका मुसलमानों को ऐसे ही ‘न्याय’ देती है?

 

Image

 

Roshan Rai
@RoshanKrRaii
So called Babas have made Hinduism a business and a tool to make money and enjoy a lavish life.

They ask peole to leave everything behind and find god but enjoy a lavish life themselves

Open this 🧵 to know their reality and how they are fooling you.

Image

Roshan Rai
@RoshanKrRaii

Let’s start with Ramdev who has already been slammed by Doctors and courts for trying to milk Covid and make money by fooling people in the name of coronil.

His estimated net worth exceeds ₹1,600 crore. He owns luxurious properties and travels in high-end vehicles. 🤯

 

Image

Roshan Rai
@RoshanKrRaii

Next in line is Sri Sri Ravishankar.

He once said that it is refreshing to know that $1 will be Rs 40 when Modi comes to power, actively promoted Modi and never faced any scrutiny for any of his ases.

His net worth is more than a 1000 Crores officially.

Image

Roshan Rai
@RoshanKrRaii
Master of spreading superstitions ,this guy travels the world in luxurious cars, private jets while fooling his audience which is mostly poor.

Gets donations which have no quantification, records or tax implications.

All in the name of religion.

Image

Roshan Rai
@RoshanKrRaii

Jaya Kishori, this young spiritual speaker asks others to follow Bairagya ,denounce materialism and devote yourself to God.

She herself carries luxurious bags worth lakhs and charges millions for her Katha 😂

Image

 

Roshan Rai
@RoshanKrRaii

This is how real saints look like, they are divine, they seek nothing, they devote their life to god and never ask anything in return.

Follow these saints not people like Dhirendra Shastri.

 

Image

Roshan Rai
@RoshanKrRaii

Characteristics of a Dhongi

– lives a lavish life
– comments on politics
– endorses a party

dont let hinduism become their personal property and a tool for their business, fight against dhong, this should be the duty of every Hindu.

 

 

 

 

डिस्क्लेमर : लेखक के निजी विचार हैं, लेख X पर वॉयरल हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *