उत्तर प्रदेश राज्य

हाथरस : प्रो. रजनीश कुमार 20 से अधिक लड़कियों को यौन शोषण का शिकार बना चुका है : वीडियो

TRUE STORY
@TrueStoryUP
UP के हाथरस स्थित सेठ पीजी बागला डिग्री कालेज में तैनात प्रो. रजनीश कुमार पर कॉलेज की छात्राओं को यौन शोषण का शिकार बनाने के आरोप में FIR दर्ज हुई है। पीड़िता ने 20 से अधिक लड़कियों के साथ अलग अलग फोटो पुलिस को उपलब्ध कराए है, जिसमे वह अपने ही दफ़्तर या आवास पर लड़कियों को अपना शिकार बना रहा है। बताया जा रहा है की आरोपी प्रोफेसर पिछले 20 साल से अब तक सैंकड़ो लड़कियों को पास कराने या फिर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर अपना शिकार बना चुका है।

दरअसल शिकायत पहले भी हुई थी, तब कॉलेज प्रबंधन ने आंतरिक जांच में प्रोफेसर को बेकसूर साबित किया था। मगर अब सारे वीडियो सामने आने के बाद FIR दर्ज हो पाई।

आरोपी प्रोफेसर 👇🏻 कॉलेज बैग लिए लड़की संग

HATHRAS POLICE
@hathraspolice

संदर्भित प्रकरण मे थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत है । पुलिस द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के क्रम मे आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Suraj rawat
@Surajrawat097
📢 हाथरस: शिक्षा के मंदिर में छुपा दरिंदा!

हाथरस के सेठ पीजी बागला डिग्री कॉलेज का प्रोफेसर रजनीश कुमार 20 साल से छात्राओं का यौन शोषण कर रहा था! 50 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया।

📌 कॉलेज प्रशासन ने पहले इसे बचाने की कोशिश की
📌 परीक्षा में पास कराने और नौकरी दिलाने के नाम पर करता था शोषण
📌 छात्राओं की शिकायतों को सालों तक दबाया गया
📌 सीएम योगी के आदेश के बाद FIR दर्ज

अब सवाल उठता है—इस दरिंदे को बचाने वालों पर भी क्या कार्रवाई होगी? और उन छात्राओं का क्या, जिनकी जिंदगी इस शख्स ने बर्बाद कर दी?

HRIDYESH BAGHEL 🇮🇳
@Hridyesh_85

क्या बोलूं इस जालिम को
बेटी की अस्मत को लूट लिया
शिक्षा का ऐसा ढोंग रचकर
एक भेड़िया ऐसे बैठा रहा
मारो गोली चौराहे पर
या इसको जिंदा दफन करो…….