सोनम वांगचुक मामले में लद्दाख के सांसद समेत 67 लोगों को आज डिटेन किया गया है। अब तक कुल 217 लोगों को डिटेन किया जा चुका है। सभी को दिल्ली के अलग-अलग थानों में रखा गया है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय में बार-बार उच्च स्तरीय बैठक हो रही है। देर शाम तक यह तय नहीं हुआ था कि डिटेन किए गए लोगों के खिलाफ आगे की क्या कार्रवाई और क्या कदम उठाए जाएं?
दिल्ली पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और उनके साथियों समेत 126 लोगों को सोमवार रात हिरासत में ले लिया था। मिली नई जानकारी के मुताबिक, अब 150 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि इस धारा में अब किसी को गिरफ्तार नहीं किया जाता। यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस 24 घंटे से ज्यादा हिरासत में भी नहीं रख सकती। ऐसे में पुलिस यह रणनीति बना रही है कि यह किसी तरह नई दिल्ली एरिया में न पहुंचे। सभी सीनियर अधिकारी दिल्ली की सीमाओं व दिल्ली में गश्त कर रहे हैं। जंतर-मंतर और राजघाट समेत कई जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बता दें कि यह लोग केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को विशेष दर्जा देने के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर व राजघाट समेत कई जगहों पर प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली में प्रवेश कर रहे थे। लद्दाख के सांसद हाजी हनीफा मंगलवार को दिल्ली और हरियाणा के बीच सिंघू सीमा पर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सभी जानते हैं कि लद्दाख पर्यावरण और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार के साथ बातचीत कर रहा है।