उत्तर प्रदेश राज्य

सहारनपुर में घर से फ़रार हुए कपल की लाशें हिंडन नदी क्रॉसिंग पुल पर लटकी मिली

TRUE STORY
@TrueStoryUP
सहारनपुर में घर से फरार हुए कपल की लाशें हिंडन नदी क्रॉसिंग पुल पर लटकी मिली। इससे पहले कोचिंग के लिए निकली लड़की उजाला के परिजनों ने थाने पहुंचकर रवि के खिलाफ किडनेप की शिकायत की थी। अभी पुलिस कपल की मोबाइल लोकेशन खंगाल ही रही थी, की रवि व उजाला की लाशें पुल पर लटकी मिली। पास में रवि की बाइक भी खड़ी मिली।