समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव बृहस्पतिवार को आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर पहुंचें। उनके आगमन के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान पुलिस भी अलर्ट दिखाई दी। शिवपाल सिंह यादव का काफिला यहां पहुंचते ही सपा कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई।
शासन-प्रशासन के इशारे पर हुआ हमला
शिवपाल यादव ने कहा कि रामजीलाल सुमन समाजवादी पार्टी के काफी वरिष्ठ नेता हैं। उनके घर पर शासन-प्रशासन के इशारे पर हमला हुआ। कई किलोमीटर दूर से हमलावर गाड़ियों से चलकर यहां तक पहुंचे। पुलिस चाहती तो उन्हें रोक सकती थी।
सौहार्द बिगाड़ना चाहती है भाजपा
उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी सौहार्द बिगाड़ना चाहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन लोगों ने कहीं विकास कार्य किया नहीं। महंगाई रोक नहीं पाए। रोजगार दे नहीं पाए। उन्होंने कहा कि झुकेंगे नहीं, मुकाबला करेंगे। इनकी दबंगई को बर्दाश्त भी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा तुष्टीकरण की राजनीति करती है। इसी तरह के मुद्दों के उठाकर सौहार्द बिगाड़ना चाहती है। ये लोग दलित विरोधी हैं, अल्पसंख्यक विरोधी हैं।
Raman Raj
@RamanRaj2024
“जो यहां गुंडई शासन प्रशासन के इशारे पर हुई है। हम लोग झुकेंगे नहीं और हम इनकी गुंडई को बर्दाश्त भी नहीं करेंगे” – शिवपाल यादव जी
pandit Akash Shankdhar
@AkashShankdhar
ये सब शासन और प्रशासन के इशारे पर हुआ हैं, बो 10 km पैदल चलकर आए उन्हें रोका जा सकता था – शिवपाल सिंह यादव जी
Sachin Gupta
@SachinGuptaUP
आगरा में सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमला करने वाले करणी सेना के नेता ओकेंद्र राणा और अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज हुई। ये FIR खुद पुलिस ने कराई है। आज सपा नेता शिवपाल यादव, सांसद से मिलने आगरा जा रहे हैं।
भारत समाचार | Bharat Samachar
@bstvlive
आगरा:
रामजीलाल सुमन से मिले रामगोपाल यादव
रामजीलाल सुमन के आवास पहुंचे रामगोपाल
कल रामजीलाल सुमन के आवास पर हमला हुआ था
करणी सेना ने राणा सांगा पर दिए बयान का विरोध किया
करणी सेना ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की, पथराव किया
2 बजे तक शिवपाल यादव भी आवास पहुंचेंगे