उत्तर प्रदेश राज्य

वाराणसी : शिष्य की पत्नी को प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर ”बाबा” ने किया दुष्कर्म!

वाराणसी।शिष्य की पत्नी को प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने के आरोप में एक कथित बाबा को शिवपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान चोलापुर थाने के जगदीशपुर गांव के मूल निवासी और भेलूपुर थाने की कबीर नगर कॉलोनी में रहने वाले चंद्रभूषण सिंह उर्फ प्रभु के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ शिवपुर थाने में दुष्कर्म और छेड़खानी के आरोप में दो मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

यह है मामला
चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति चंद्रभूषण का शिष्य है। 2019 में पति ने चंद्रभूषण से मिलवाया। इसके बाद वह चंद्रभूषण के प्रवचन में जाने लगी। 2022 में चंद्रभूषण ने शिवपुर के आश्रम में ही उसके पति को कमरा दिला दिया।

अगस्त 2022 में चंद्रभूषण ने उसे प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। जब वह होश में आई और विरोध किया तो चंद्रभूषण ने उसे और उसके बच्चे व पति को जान से मरवाने की धमकी दी। इसके बाद कई बार दुष्कर्म किया। किसी तरह से हिम्मत जुटाकर पति को चंद्रभूषण की करतूत बताई। इसके बाद पति ने आश्रम छोड़ दिया। शिवपुर थाने में बृहस्पतिवार रात उसने मुकदमा दर्ज कराया।

एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी ने बताया कि शिवपुर थाने के निरीक्षक अपराध विद्याशंकर शुक्ला के नेतृत्व में दरोगा राहुल कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सोनकर की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।