उत्तर प्रदेश राज्य

वाराणसी में बोले संघ प्रमुख भागवत, संघ संगठन का उद्देश्य हिंदू समुदाय को ‘मजबूत’ करने के साथ ही हिंदुत्व की विचारधारा को फैलाना है!

वाराणसी। संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा शाखा में शामिल होकर आईआईटी बीएचयू के छात्र के क्रीड़ा प्रतियोगिता को देखा। उन्होंने छात्रों से कहा कि संघ संगठन का उद्देश्य हिंदू समुदाय को ‘मजबूत’ करने के साथ ही हिंदुत्व की विचारधारा को फैलाना है।

कहा कि भारतीय संस्कृति और उसके सभ्यतागत मूल्यों को बनाए रखने के आदर्श को बढ़ावा देना है। इस समय ग्राउंड में 100 से अधिक स्टूडेंट छात्र योग, खेल एवं विभिन्न मंत्र का उच्चारण कर रहे थे।

सभी जोर-जोर से जय बजरंगी…, भारत माता की जय…, वंदे मातरम… के जयकारे भी लगा रहे थे। मोहन भागवत आसमानी कुर्ते पहन शाखा में पहुंचे थे। वह दूर से खड़े होकर सभी गतिविधियों को देख रहे थे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में शाखा आयोजित की गई थी।